ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karwa Chauth Gift Idea:करवाचौथ के दिन ये गिफ्ट पाकर खुश होंगी सास

सरगी में सास गिफ्ट जैसे साड़ी, मेकअप का सामान या फिर ज्वेलरी रखती हैं. बहुएं भी कोई न कोई रिटर्न गिफ्ट देती हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

करवाचौथ ( Karwa Chauth 2019) पर महिलाएं अपने पति के लिए व्रत रखती हैं. आम तौर पर किसी विवाहित महिला के व्रत की शुरुआत सास से मिलने वाली सरगी के बाद ही होती है. बहू को स्पेशल फील कराने के लिए अक्सर सास सरगी में कोई गिफ्ट- जैसे साड़ी, मेकअप का सामान या फिर ज्वेलरी रखती हैं. वहीं बहुएं भी अपनी सास को कोई न कोई रिटर्न गिफ्ट देती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यदि आप भी अपनी सास को इस करवाचौथ पर स्पेशल फील कराना चाहती हैं, लेकिन अभी तक फैसला नहीं लिया है कि क्या दें सास को गिफ्ट. तो हम आपको बता रहे हैं कि आखिर सास को कौन से गिफ्ट देकर आप कर सकती हैं खुश.

फूलों का गुलदस्ता

फूलों का गुलदस्ता हर मौके पर एक सबसे परफेक्ट गिफ्ट होता है और महिलाओं को ये पसंद भी आते हैं. लेकिन फूलों की खुशबू को अगर अपने रिश्ते में बरकरार रखना है, तो करवाचौथ पर अपनी सास को यह तोहफा दे सकती हैं.

ज्वेलरी

इस साल करवाचौथ पर अपनी सास को खुश करने के लिए आप कोई ज्वेलरी गिफ्ट कर सकती हैं. जैसे सोने की अंगूठी या फिर डायमंड रिंग. हीरे की लाइफटाइम कीमत बढ़ती जा रही है, ऐसे में आप उनकी अहमियत बताने के लिए डायमंड रिंग या ईयररिंग्स गिफ्ट कर सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits)

आमतौर पर महिलाएं सब लोगों का खयाल रखती हैं, लेकिन अपनी सेहत का नहीं. ऐसे में आप वाइफ को ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) से भरा बॉक्स गिफ्ट कर सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्मार्टफोन

आज के दौर में स्मार्टफोन होना सभी के पास बेहद जरूरी हो गया है. ऐसे में अगर आपकी सास के पास फोन नहीं है या फोन पुराना हो गया है, तो आप उन्हें एक अपडेटेड फोन या फोन कवर गिफ्ट करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैंडबैग

अगर सास वर्किंग हैं, तो ऐसे में आप उन्हें हैंडबैग गिफ्ट करें, क्योंकि बैग में महिलाओं की जरूरत का सारा सामान आ जाता है. इस साल अपनी सास को हैंडबैग गिफ्ट कर स्पेशल फील कराएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेकअप का सामान

महिलाएं अपने लुक को लेकर काफी सजग होती हैं, ऐसे में आप उनकी पर्सनालिटी को इनहेंस करने वाले मेकअप प्रोडक्ट गिफ्ट कर सकती हैं. आप अपनी सास को उनकी स्किन के मुताबिक ही मेकअप आइटम गिफ्ट करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×