ADVERTISEMENTREMOVE AD

Saree for Karva Chauth:करवाचौथ पर ये साड़ी बढ़ाएंगी आपकी खूबसूरती

करवा चौथ के पहले से महिलाएं इस त्योहार की तैयारी में लग जाती हैं कि आखिर आउटफिट कैसा होगा, मेकअप कैसा होगा.

Updated
फैशन
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नवरात्रि का त्योहार खत्म हो चुका है. अब सुहागिनों का त्योहार करवाचौथ (karwa Chauth) आने वाला है. इस दिन पत्नियां अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं. शाम को सज-संवरकर पूजा करती हैं. करवाचौथ पर महिलाएं चांद को देखकर अपना व्रत खोलती हैं.

करवाचौथ के पहले से महिलाएं इस त्योहार की तैयारी में लग जाती हैं कि आखिर आउटफिट कैसा होगा, मेकअप कैसा होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बार करवा चौथ पर आप साड़ी पहनने की सोच रही हैं और अभी तक आपने साड़ी की शॉपिंग नहीं की है, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ बॉलीवुड हिरोइन की साड़ी के बारे में. इन्हें आप करवाचौथ पर पहनकर अपना लुक और अंदाज बदल सकती हैं.

व्हाइट कलर की साड़ी

इस करवाचौथ आप खुद को अलग लुक देने के लिए व्हाइट कलर की हैवी साड़ी को ट्राय कर सकती हैं. इस तरह की साड़ी हर इवेंट में भी खूबसूरत लगती है.

0

सिल्क की साड़ी

करवाचौथ पर खुद को मराठी लुक देना चाहती हैं, तो आप सिल्क की साड़ी पहन सकती हैं. टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ का यह लुक आपको इस करवाचौथ अलग अंदाज दे सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

येलो कलर की साड़ी

इस करवाचौथ ट्रेंडी और खूबसूरत दिखने के लिए आप रेड कलर की साड़ी की बजाए एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां की इस तरह की साड़ी को भी ट्राय कर सकती हैं. यह साड़ी आपको हट के लुक देगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्रीन कलर की सिफॉन साड़ी

यूं तो करवाचौथ के लिए बाजार में साड़ियों के कई विकल्प मौजूद हैं. लेकिन आप खुद को ट्रेंडी दिखाना चाहती हैं, तो अनुष्का शर्मा की इस तरह की ग्रीन सिफॉन साड़ी को ट्राय कर सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंपल साड़ी

करवाचौथ पर आप भारी-भरकम साड़ी पहनने की बजाए सिंपल और हल्की साड़ी भी पहन सकती हैं. सिंपल साड़ी के साथ लाइट मेकअप जंचता है. ऐसे में इस साल आप सिंपल और लाइट वेटेड साड़ी ट्राय करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×