नवरात्रि के मौके पर डांडिया डांस की धूम रहती है, खूबसूरत पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे लोग जब डांडिया करते हैं तो वो समां ही कुछ और होता है. बदलते वक्त ने इस डांस को काफी ग्लैमराइज कर दिया है. खासतौर पर लड़कियां इस मौके पर खूबसूरत दिखना चाहती हैं. इस दौरान वो अपने लुक पर ज्यादा ध्यान देती हैं और वह ज्यादा स्पेशल दिखना चाहती हैं. अगर आप दिखना चाहती हैं स्पेशल तो आजमाएं ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के ये टिप्स-
पहले चेहरे की सफाई करें
मेकअप से पहले अपनी स्किन को साफ करें और उस पर माइस्चराइजर लगाएं. ऑयली स्किन के लिए कॉटन वूल की मदद से चेहरे पर अस्ट्रिजंट लोशन लगाएं और कुछ मिनट तक इंतजार करने के बाद चेहरे के दाग धब्बों को फांउडेशन लगाने से पहले कवर कीजिए. धब्बों पर हल्के रंग का फांउडेशन लगाएं और उसके बाद पूरे चेहरे पर नॉर्मल फांउडेशन का इस्तेमाल करें.
देर रात तक गरबा डांस करने के लिए वॉटरप्रूफ मेकअप इस्तेमाल करने से पसीने से मेकअप खराब नहीं होगा. अपनी ड्रेस के मुताबिक मेकअप आप पर जचेगा.
फाउंडेशन का सही इस्तेमाल
चेहरे पर फाउंडेशन लगाकर इसे गीले स्पंज की मदद से चेहरे और गर्दन पर पूरी तरह मिला लें. फाउंडेशन मटमैले टोन का उपयोग करें न कि गुलाबी टोन. भारतीय त्वचा पर मटमैला रंग काफी जंचता है. अगर आपकी त्वचा गोरी है, तो गुलाबी रंगत वाली मटमैली टोन का इस्तेमाल करें. अगर आपकी त्वचा निखरी है, लेकिन इसमें पीलापन है तो गुलाबी रंगत वाली टोन का उपयोग न करें बल्कि गेहुंआ रंग के टोन का उपयोग करें.
सांवले रंग में भूरे रंग का टोन सही होता है. आप गोल्ड फाउंडेशन का उपयोग भी कर सकती हैं, इसे चेहरे पर लगाएं और गीले स्पंज से पूरे चेहरे पर घूमा दीजिए, जिससे त्वचा को सुनहरी रंगत दी जा सके. जब भी आप मेकअप करें तो उसे जरूरत से ज्यादा न लीपें और न ही जयादा रंगड़ें.
बल्शर का सही चुनाव
रात में ब्लशर का रंग होंठों के रंगों के मुताबिक इस्तेमाल करें अगर आपने नारंगी लिपस्टिक लगाई है तो नारंगी व्लशर का यूज न करें. निखरी त्वचा के लिए गुलाबी और लाल ब्लशर का यूज करें. अगर आपकी त्वचा में पीलापन है तो नारंगी ब्लशर के उपयोग से परहेज करें. गेहुंए रंग की त्वचा पर गुलाबी, मुंगिया, कांस्य रंग जंचते हैं और सांवले रंग के लिए आलू बुखारा, गहरा लाल रंग सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होगा.
लिपस्टिक का चुनाव
सामान्य भारतीय त्वचा के लिए मूंगिया, अंगूरी, स्टॉबरी, लाल रंग की शेड की लिपस्टिक काफी आर्कषक होती है. ज्यादातर त्वचा के अनुकूल लगने वाली गुलाबी शेड आसानी से मिल जाती है. सांवली त्वचा के लिए नारंगी और मुंगिया शेड का उपयोग करें और साफ त्वचा के लिए नांरगी शेड का उपयोग करें.
आंखों का मेकअप
आंखों पर हल्के भूरे रंग की आई शैडो लगाएं. आंखों को गहरे आई पेंसिल या आई लाईनर की मदद से सजाएं. ऊपरी परत पर गहरी आई शैडो भी काफी अच्छी लगती है. काली आई लाईनर या चमकदार आंखों का दौर चल रहा है.
नवरात्र चकाचौंध रोशनी में मनाएं जाते हैं, इसलिए आपको डार्क मेकअप का इस्तेमाल करना चाहिए नहीं तो आपके चेहरे की चमक फीकी पड़ जाएगी. पैरों में पायल और रंग बिरंगी चूड़ियों के साथ राजस्थानी झुमके पहनकर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं. बालों में गजरे और हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल बालों की खूबसूरती बढ़ाते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)