ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब आपके कपड़े भी होंगे ‘स्‍मार्ट’, चिप के जरिए होगा ये कमाल

फैशन ब्रैंड टॉमी हिलफिगर ने एक नई ‘स्मार्ट’ क्लोदिंग रेंज लॉन्च की

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

फोन, घड़ी और लगभग आस-पास की हर चीज के ‘Smart’ होने के बाद अब आपके कपड़े भी स्मार्ट होने जा रहे हैं. फैशन ब्रैंड टॉमी हिलफिगर ने एक नई ‘स्मार्ट’ क्लोदिंग रेंज लॉन्च की है, जो इन-बिल्ट ब्लूटुथ चिप के साथ आती है. यानी ये कपड़े आपकी हर मूवमेंट को ट्रैक कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाल ही में लॉन्च हुई इस नई रेंज ने दुनिया भर में सुर्खियां बंटोरनी शुरू कर दी है. ऐसा पहली बार है, जब कोई ब्रैंड इस तरह की पहल कर रहा है.

इस नई रेंज में जैकेट और ट्रैकसूट में ब्लूटुथ चिप होगी, जो आपको ये बातएगी कि आपने इसे कितनी बार और कब पहना.

इस लॉन्च से कई लोग खुश हैं, तो प्राइवेसी और ट्रैकिंग को लेकर कई लोगों में चिंता भी है. हालांकि कंपनी का दावा है कि इसमें जो भी डेटा होगा, वो इनक्रिप्टेड होगा, यानी ये किसी भी थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं किया जा सकता और यूजर्स ट्रैकिंग को बंद भी कर सकते हैं.

टॉमी हिलफिगर के इस कलेक्शन 23 आइटम हैं. महिला और पुरुष, दोनों के लिए हुडी, जैकेट, टीशर्ट, जैकेट और जीन्स इस कलेक्शन का हिस्सा हैं. ये तकनीकी और फैशन के मिलन का बेहतरीन नमूना है.

कीमत:

  • हुडीज - 99 डॉलर ( करीब 6,831 रुपए)
  • जीन्स - 99 डॉलर ( करीब 6,831 रुपए)
  • टी शर्ट - 39 डॉलर ( करीब 2,691 रुपए)

इसके अलावा लिवाइस ने भी स्मार्ट जैकेट बनाने के लिए गूगल के साथ करार किया है. इसमें भी आप ब्लूटूथ के जरिए म्यूजिक, GPS और मैसेज से कनेक्ट कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×