ADVERTISEMENTREMOVE AD

Diet Sabya:हीरोइन की ड्रेस कहां से कॉपी, इसकी नजर से नहीं बच पाती 

इंस्टाग्राम अकाउंट Diet Sabya फैशन डिजाइनर्स के लिए किसी बुरे सपने कम नहीं है.

Published
फैशन
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हमारी फिल्म इंडस्ट्री हॉलीवुड और विदेशी फिल्मों को खूब कॉपी, ओह सॉरी, उनसे काफी इंस्पिरेशन लेती है. इसी तरफ फैशन इंडस्ट्री के लोग भी कहीं न कहीं से इंस्पिरेशन लेते हैं, लेकिन अब बड़े डिजाइनर्स से ‘इंस्पायर्ड’ होना उनके लिए एक सिरदर्द बन गया है.

वजह? इंस्टाग्राम पर Diet Sabya नाम का अकाउंट!!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंस्टाग्राम अकाउंट Diet Sabya फैशन डिजाइनर्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. इंडस्ट्री का शायद ही कोई फैशन डिजाइनर अपना नाम इस अकाउंट के पोस्ट में देखना चाहेगा.

ये इंस्टाग्राम अकाउंट इंडियन फैशन डिजाइनर्स की ‘गंदी कॉपी’ का खुलासा पूरी दुनिया के सामने करता है. ये अकाउंट न किसी से डरता है और न ही किसी को छोड़ता है.

फिर चाहे आलिया भट्ट हों, जाह्नवी कपूर या प्रीति जिंटा. जिस सितारे ने कॉपी किया हुआ आउटफिट पहना या जिस फैशन डिजाइनर ने कॉपी कर कपड़े बनाए, इस अकाउंट ने खुल्लम-खुल्ला उनके बारे में लिखा है.

0

ये अकाउंट कौन चलाता है, कहां से चलाता है? ये कोई नहीं जानता. इस अकाउंट के फॉलोअर्स ने कई बार ये जानने की कोशिश भी की, लेकिन इस अकाउंट के पीछे कोई मेल है या फीमेल या पूरी टीम, इसके बारे में कहीं कोई खबर नहीं है. इस 'गुमनाम' अकाउंट पर खबर लिखे जाने तक 228 पोस्ट और सवा लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

इंडस्ट्री में फैशन पुलिस का काम करने वाले इस अकाउंट में कई सितारों के नाम शामिल हुए और कई सेलेब्स के बारे में Diet Sabya ने बुरी बातें लिखी और बोली हैं, लेकिन बावजूद इसके, इस अकाउंट की पॉपुलैरिटी बढ़ती ही जा रही है.

बॉलीवुड के बड़े फैशन स्टार्स सोनम कपूर, मलाइका अरोड़ा से लेकर आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा तक का नाम इस अकाउंट के फॉलोअर्स में दिख जाएगा.

ये अकाउंट कई विवादों की जड़ भी रहा है. हाल ही में इस अकाउंट ने टीवी एक्टर दिव्यांका त्रिपाठी दहिया को लेकर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में दिव्यांका ने एक बेल्ट पहनी थी, जो मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची के पेटेंट बंगाल टाइगर बेल्ट की कॉपी थी.

पोस्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन की फोटो भी थी, जिन्होंने सब्यसाची की असली बेल्ट पहनी हुई थी. इस पोस्ट में दिव्यांका को कॉपी किए हुए कपड़े पहनने के लिए बुरा-भला बोला गया था.

इससे आहत दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने भी एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा और Diet Sabya को खूब खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने अपने पोस्ट में एक यूजर का कमेंट शेयर करते हुए लिखा, "लोगों के कपड़ों का मजाक बनाना हाईस्कूल के बच्चों जैसी हरकत है. शुक्र है, मेरे साथ ये हुआ! नहीं तो मुझे मालूम ही नहीं चलता कि दुनिया में इस तरह से बुली भी किया जाता है."

दिव्यांका ने अपने पोस्ट में लिखा कि वो कोई रेगुलर सेलेब्रिटी नहीं हैं. "जरा सोचिए कि ये उन लोगों के साथ हो जो अच्छे कपड़े अफोर्ड नहीं कर सकते? बल्कि, आम धारणा से अलग सभी सेलेब्रिटी अमीर नहीं होते. कुछ लोग अपने काम की वजह से स्टार्स बनते हैं, अपने कपड़ों से नहीं."

View this post on Instagram

Sorry guys! I truly wanted to forget yesterday's episode when I was slammed and humiliated (by an insta profile and it's followers) for wearing a belt slightly similar to a branded piece (which I was ofcourse unaware of). But this comment!!!!!! I just couldn't resist putting up your comment on my post! MORE POWER TO YOU GIRL.💪 YOU VERBALISED WHAT I WAS THINKING. EVEN I COME FROM A HUMBLE BACKGROUND! MAKING MOCKERY OF PEOPLE FOR THEIR DRESSING, IS SUCH AN ARROGANT AND HIGH-HANDED, HIGH SCHOOL SNOB ATTITUDE! THANK GOD, THIS HAPPENED WITH ME! ELSE, I WOULD NOT HAVE KNOWN THIS SIDE OF BULLYING WORLD. FEW MAY FEEL EMBARASSED AND KEEP SHUT...BUT I PREFER CALLING A SPADE A SPADE AND BULLYING- BULLYING! NOPE, I AM NOT A REGULAR CELEBRITY! I AM DIFFERENT BECAUSE "I AM NO DIFFERENT FROM PEOPLE WATCHING ME" & GETTING BULLDOZED FOR MY CLOTHING...WELL, NOT ACCEPTABLE! This happened to me and I felt so pressurised suddenly, felt like digging a hole and burrying my face. Imagine this happening with people who can't afford great dresses and designs, let alone a stylist or designer. In fact, NOT ALL CELEBRITIES AND STARS ARE RICH in contrast to a common expectation. Few become stars because of their QUALITY OF WORK and NOT WHAT THEY WEAR and HOW MUCH THEY EARN or FOR THEIR KNOWLEDGE OF FASHION WORLD! Everybody has a different forté! Bullying and belittling someone for that is SO DISHONORABLE, MEAN and VAIN! . (PS : I could be right or wrong but at least I don't keep shut when being humiliated! It's a lesson for my readers- "Speak up for yourself when oppressors think they are the bosses!") Aaahh!! Bol ke kaleje ko thandak mil gai 😁

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और Diet Sabya का विवाद कोई पहला नहीं है. इससे पहले Diet Sabya ने फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना के एक डिजाइन को लेकर लिखा था. Diet Sabya ने अनामिका खन्ना के AK-OK डिजाइन को एयर जॉर्डन का कॉपी बताया था. अनामिका खन्ना को लेकर किए गए इस पोस्ट पर भी बड़ा विवाद खड़ा हो गया था.

एक्ट्रेस सोनम कपूर और स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने Diet Sabya को इस पोस्ट के लिए काफी कुछ कहा था. सोनम कपूर ने तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनामिका खन्ना के सपोर्ट में लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर बताया था कि खन्ना का AK-OK डिजाइन उनके बेटों से इंस्पायर्ड था.

View this post on Instagram

My dear friend @anamikakhanna.in had gone through a terrible illness in the last year. Her beautiful twin sons @viraj_khanna and @thevisheshkhanna banded together and surrounded her gave her comfort and inspiration. The common slang that is used amongst people is A-Ok in America. Viraj and Vishesh who just returned from America after four years in the prestigious university of Southern California, used the same term playfully with their mom when she was down, saying “mom everything is going to be AK-OK” dear Anamiks I’m so glad everything is eventually AK-OK im so so fortunate to be your muse and @rheakapoor and I get to collaborate with you. I hope I never take you for granted. Love you so much! I shed a tear when I wore this outfit because I know it was inspired by your boys and they gave you strength during your lowest. ❤️❤️❤️

A post shared by SonamKAhuja (@sonamkapoor) on

मेरी बहुत अच्छी दोस्त अनामिका खन्ना पिछले साल काफी बीमार थीं. उनके दोनों बेटों ने उन्हें सपोर्ट किया. अमेरिका में A-Ok बोलना आम है. अमेरिका से लौटे उनके बेटे अपनी मां को हिम्मत देने के लिए कहते थे, “मां सब AK-OK हो जाएगा.” मैंने ये आउटफिट पहना क्योंकि मुझे मालूम था ये आपके बेटों से इंस्पायर्ड है.
सोनम कपूर, एक्टर

इसके बाद Diet Sabya ने ये पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हटा लिया था. अपने स्टेटमेंट में Diet Sabya का कहना था कि उन्होंने खन्ना परिवार से बात करने के बाद इस पोस्ट को हटाने का फैसला लिया है, न कि किसी ए-लिस्टर सेलेब्रिटी के दबाव में.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फैशन डिजाइनर्स की ‘गंदी कॉपी’ का खुलासा करने वाले इस अकाउंट पर खुद जाने-माने अकाउंट Diet Prada का कॉपी होने के ‘आरोप’ कई बार लग चुके हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में Diet Sabya ने कहा था कि ये आइडिया जरूर उनसे इंस्पायर्ड है, लेकिन बताने का तरीका नहीं!

फैशन डिजाइनर्स की नींद उड़ा चुके Diet Sabya अकाउंट के पीछे किस जीनियस का दिमाग है, ये हर कोई जानना चाहता है. लेकिन ये खुलासा कब होगा, ये किसी को नहीं मालूम!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×