फैशन के अनुसार ऐसे चुनें कपड़े
गर्मी के मौसम में लोग शॉर्ट्स या छोटी ड्रेसेस पहनना ही पसंद करते हैं लेकिन ये ड्रेसिंग स्टाइल आपको मंहगा पड़ सकता है. इससे आपको कई त्वचा संबंधी रोग हो सकते हैं क्योंकि आपकी स्किन सीधे सूरज के संपर्क में आ जाती है और आपको रैशेज की शिकायत हो सकती है. अगर आप ये कपड़े पहन रहे हैं तो घर से सनस्क्रीन लगाकर निकलना ना भूलें.
इसके अलावा गर्मियों में ढीली पैंट या लॉन्ग स्कर्ट के साथ टॉप भी आपको ट्रेंडी लुक देगा या आप सलवार के साथ ढीला कुर्ता भी डाल सकती हैं. या आप लॉन्ग ड्रेस का चुनाव भी कर सकते हैं.
हल्के रंग के कपड़ों का चुनाव करें
गर्मियों में जितना हो सके हल्के रंग के कपड़े पहनने की कोशिश करें. डार्क और चटक रंग के कपड़ों में गर्मी लगती है और साथ ही ये रंग आंखों में भी चुभते हैं. गर्मियों में अक्सर लड़कियां स्लीवलेस टॉप पहनना पसंद करती हैं जिससे उन्हें गर्मी कम लगे लेकिन ऐसे में टैनिंग की शिकायत बढ़ जाती है. इसलिए अगर आप चाहें तो रात को सोते समय स्लीवलेस पहन सकते हैं.
ढीले कपड़े पहनें
गर्मियों में ज्यादा तंग कपड़े पहनने से गर्मी लगती है और आप कंफर्टेबल महसूस नहीं कर पाते. कपड़ों की फिटिंग करवाते समय या नए कपड़े खरीदते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि टाइट फिटिंग वाले कपड़ों में भले ही आपका फिगर अच्छा दिखे लेकिन उन कपड़ों में आपको आराम बिलकुल नहीं मिलेगा. पसीना आने के कारण कपड़े चिपक जाते हैं और अगर आपके कपड़े पहले से ही टाइट होंगे तो यह और भी बुरा लगेगा. टाइट कपड़े पहनने से पसीना भी ज्यादा आता है.
हेवी वर्क पहनने से बचें
अगर गर्मियों के मौसम में आपको किसी शादी या पार्टी में जाना है तो हेवी वर्क वाले कपड़े पहनने से बचें. ऐसे कपड़े गर्मियों में आरामदायक नहीं होते और चुभते भी बहुत हैं.
कॉटन के कपड़े पहनें
अक्सर गर्मियों में लोग कॉटन के कपड़े पहनना पसंद करते हैं क्योंकि कॉटन शरीर में आने वाले पसीने को सोख लेता है. ये पहनने में बहुत हल्का होता है साथ ही ये कई इंफेक्श से भी आपको दूर रखता है. गर्मियों में सिंथेटिक कपड़े पहनने से बचें. ये कपड़ा पसीने को सोख नहीं पाता और इसमें गर्मी भी बहुत लगती है.
अगर आप गर्मियो में कपड़े चुनते समय कंफ्यूजन में रहते हैं तो ये टिप्स आपके लिए जरूर मददगार हो सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)