जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के तीसरे दिन हमें हिंदी साहित्य का बड़ा ही फैशनेबल रंग दिखा. बातों का सिलसिला भी चला और साहित्य, फैशन और फेस्टिवल पर काफी दिलचस्प बातें हुईं.
चांदनी अनंत
आप क्या करती हैं? मैं एक फ्रीलांस एडिटर हूं
क्या आप पहले JLF आईं हैं? नहीं, मैं पहली बार आई हूं
कोई खास सेशन आप अटेंड करने वाली हैं? हां, करण महाजन और रॉबर्टो कालासो का
इच्छा धूपिया
आप कहां से हैं? नई दिल्ली
आपको यहां क्या खींच लाया? ट्रैवल इंडस्ट्री में काम करने के कुछ फायदे होते हैं इसलिए मैं यहां हूं. मैं इस फेस्टिवल से काफी समय से जुड़ी हूं.
इस फेस्टिवल के बारे में आपको क्या पसंद है? कई पहलुओं को समझने का मौका मिलता है, लाइव किताबों पर बातें होती हैं.
कौन सा सेशल आप ज्वाइन करने वाली हैं? मुझे गुलजार की कविता और पवन वर्मा भी पसंद हैं.
नामिका सुनील
आप क्या करती हैं? मैं निफ्ट की फैशन स्टूडेंट हूं
आप कहां से हो? केरल
साहित्य में क्या पसंद है? नॉन- फिक्शन
इस फेस्टिवल के बारे में आपको क्या सबसे अच्छा लगता है? मैं हैरान हूं इस जगह को कितनी खूबसूरती से रखा गया है, साथ ही मुझे यहां का माहौल बहुत पसंद है, पूरी सजावट जिससे यहां का माहौल तैयार किया गया है
विजी वेंकटेश
आप क्या करती हैं? मैं रीजन हेड हूं, मैक्स फाउंडेशन, साउथ एशिया
आप कहा से हैं? मुंबई
आप फिलहाल क्या पढ़ रही हैं? Street of Eternal Happiness- Rob Schmitz
ये किताब किस बारे में है? ये न्यू चाइना का बारे में है और इसका कवर बहुच अच्छा है
साक्षी
आप कहां से हो? मुंबई
साहित्य में क्या पसंद है? हिंदी और अंग्रेजी की कविताएं
क्या आपको यहां खींच लाया? यहां का माहौल और उत्सुकता. मुझे यहां का स्ट्रीट फैशन भी काफी पसंद है
मैरी फ्रेजर
आप कहां से हैं: अमेरिका
आप क्या करती हैं? मैं एक फिजियोपैथोलॉजिस्ट हूं, अमेरिका एबेंसी स्कूल में
किस सेशन में जाने का सोच रही हैं? Battling of Gods और A Brave New World
कुंदन आहूजा
आप कहां से हैं: मुंबई
आप क्या करते हैं? मैं एक लेखक और साहित्य का स्टूडेंट हूं
आपका पसंदीदा लेखक कौन है? झुंपा लाहिरी
साहित्य में क्या पसंद है? हिंदी कविताएं
जेरी लिन और केली फाल्कनर
आप कबसे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आ रही हैं? 2010 से
कौन सी किताब पढ़ने की प्लानिंग है? जेरी कहती हैं, The Girl With Seven Names by Lee Hyeon-Seo
JLF के बारे में बेहतरीन क्या है? बेहतरीन साहित्य और महान लेखक एक साथ यहां आते हैं, भारत का ये फेस्टिवल वाकई शानदार है.
(अभिमन्यु सिंह राठौर एक स्टािल ब्लॉगर और फोटोग्राफर हैं blog atIshtalista.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)