ADVERTISEMENTREMOVE AD

बारिश के मौसम में कैसे करें अपने पैरों की देखभाल?

इस मौसम में पैरों के इर्द-गिर्द संक्रमण पैदा होता है,

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बारिश के मौसम में घूमना तो सभी को अच्छा लगता है, लेकिन पानी और कीचड़ भरे रास्ते पर चलने से कई बार आपके पैरों की हालत खराब हो जाती है. इस मौसम में पैरों की देखभाल की ज्यादा जरूरत होती है. मशहूर ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बता रही हैं बारिश के मौसम में कैसे रखें अपने पैरों का ध्यान-

इस मौसम में पैरों के इर्द-गिर्द संक्रमण पैदा होता है,
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मौसम में पैरों के इर्द-गिर्द संक्रमण पैदा होता है, जिसमें बदबू पैदा होती है. इस मौसम में पैरों की सफाई की जरूरत ज्यादा होती है.

इस मौसम में पैरों के इर्द-गिर्द संक्रमण पैदा होता है,

पांवों को धोने के बाद उन्हें अच्छी तरह सूखने दें और उसके बाद पैर की उंगलियों के बीच टेलकम पाउडर लगाएं, आप बंद जूते पहनते हैं, तो जूतों के अंदर टेलकम पाउडर का छिड़काव कीजिए. बरसात के मौसम के दौरान स्लिपर और खुले सैंडिल पहनना ज्यादा अच्छा रहता है,

इस मौसम में पैरों के इर्द-गिर्द संक्रमण पैदा होता है,
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिन भर थकान के बाद घर पहुंचने पर ठंडे पानी में थोड़ा सा नमक डालकर पांवों को अच्छी तरह भिगोएं और उसके बाद पांवों को खुले में सुखने दीजिए. इससे आपके पैर सुरक्षित भी रहेंगे और सुंदर भी दिखेंगे.

इस मौसम में पैरों के इर्द-गिर्द संक्रमण पैदा होता है,
‘‘एथलीट फूट’’ की बीमारी फंगस संक्रमण की वजह से पैदा होती है.
(फोटो: स्क्रीनशॉट)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बरसात के मौसम में तंग जूते पहनने से पसीना निकलता है. जिससे बैक्टिरियल इंफेक्शन होता है और इससे पांवों की स्थिति बिगड़ सकती है. इस मौसम में जुराबें पहनने से परहेज करते हुए खुले जुते पहनिए. अगर जुराबे पहनना जरूरी हो तो सूती जुराबों का ही इस्तेमाल करें.

इस मौसम में पैरों के इर्द-गिर्द संक्रमण पैदा होता है,
इस मौसम में पैरों पर टेलकम पाउडर का प्रयोग करें.
(फोटो: स्क्रीनशॉट)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पांवों की देखभाल के घरेलू उपचार

अगर पार्लर जाना आपको महंगा पड़ता है तो कुछ घरेलू नुस्खों से भी आप अपने पैरों की देखभाल कर सकती हैं.

1) फूट सोक : बाल्टी में एक चौथाई गर्म पानी में आधा कप नमक और दस बूंद नीबू रस या संतरे का सुंगधित तेल डालिए. अगर आपके पांव में ज्यादा पसीना निकलता है तो कुछ बुंदे टी-आयल को मिला लीजिए क्योंकि इसमें रोगाणु रोधक तत्व मौजूद होते हैं. यह पांव की बदबू को दूर करने में मदद करती है. इस मिश्रण में 10-15 मिनट तक पांवों को भिंगोकर बाद में सुखा लीजिए.

2) फूट लोशन: 3 चम्मच गुलाब जल, 2 चम्मच नींबू जूस और एक चम्मच शुद्ध ग्लिसरिन का मिश्रण तैयार करके इसे पांव पर आधे घंटे तक लगाने के बाद पांव को ताजे साफ पानी से धोकर सूखा लीजिए.

इस मौसम में पैरों के इर्द-गिर्द संक्रमण पैदा होता है,
कैसे घर में करें पैरों की देखभाल
(फोटो: ट्विटर)

3) ड्राईनेस फूट केयर : एक बाल्टी के चौथाई हिस्से तक ठंडा पानी भरिए और इस पानी में दो चम्मच शहद एक चम्मच हर्बल शैंपू, एक चम्मच बादाम तेल मिलाकर इस मिश्रण में 20 मिनट तक पांव रखें और बाद में पैरों को ताजे स्वच्छ पानी से धोकर सुखा लीजिए.

4) कुलिंग मसाज ऑयल : 100 मि.ली. लीटर जैतून तेल, 2 बूंद नीलगिरी तेल, 2 चम्मच रोजमेरी तेल, 3 चम्मच खस या गुलाब का तेल मिलाकर इस मिश्रण को एयरटाइट जार में रखें.. इस मिश्रण से रोज अपने पैरों की मसाज करें. इससे पांवों को ठंडर मिलेगी और यह त्वचा को सुरक्षित रखेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×