ADVERTISEMENTREMOVE AD

Good Friday 2022: गुड फ्राइडे के दिन शेयर करें प्रभु यीशु के Quotes व Images

Good Friday 2022: धर्म ग्रन्थों के अनुसार जिस दिन ईसा मसीह ने अपने प्राण त्यागे थे उस दिन शुक्रवार यानि फ्राइडे था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Good Friday 2022 Wishes, Quotes, Images: ईसाई समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला 'गुड फ्राइडे' इस साल शुक्रवार, 15 अप्रैल के दिन मनाया जा रहा है. धर्म ग्रन्थों के अनुसार जिस दिन ईसा मसीह (Jesus Christ) ने अपने प्राण त्यागे थे उस दिन शुक्रवार यानि फ्राइडे था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुड फ्राइडे में 'गुड' का अर्थ पवित्र होता है. इस दिन ईसा मसीह के त्याग और माफी देने के भाव को याद किया जाता है. ईसाई धर्म के लोग इस दिन चर्च जाकर मोमबत्ती जलाते है और ईसा मसीह से प्रार्थना करते हैं.

ये त्योहार ईस्टर संडे से पहले आने वाले फ्राइडे को मनाया जाता है. इस त्योहार को होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे और ग्रेट फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता है. आप इस दिन ईसा मसीह के दिए हुए विचार अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं.

Good Friday 2022 Quotes and Images

1. जो बिगड़ी गाड़‍ियां सुधारे - वो मैकेनिक

जो बिगड़ी मशीने सुधारे - वो इंजीनियर

जो बिगड़े शरीर को सुधारे - वो डॉक्टर

लेकिन जो बिगड़ी तकदीर को संवारे - वो परमात्मा

प्रभु यीशु आप पर सदा कृपावन हों

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. जीवन में ज्यादा रिश्ते हों या न हों
लेकिन जो भी रिश्ते हैं उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे.
Good Friday

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. जरा-सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त
दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है
Good Friday

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. प्रार्थना है कि भगवान आपके ऊपर
अपना प्यार, कृप्या और आशीर्वाद
सदा बनाए रखेंगे.
Good Friday

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करने लगेगा
उनमें दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा
उस दिन से हमारी परेशानियां
हम में दिलचस्पी लेना बंद कर देंगी
Good Friday

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×