कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गूगल अपने डूडल के जरिए लगातार लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दे रहा है. हमेशा गूगल के लेटर्स एक साथ दिखाई देते हैं, लेकिन आज के डूडल में वे अलग-अलग घरों में रहते हुए दिखाए गए हैं. यही नहीं इन सारे लेटर्स को अलग-अलग एक्टिविटीज़ जैसे कि बुक रीडिंग, म्यूजिक बजाते या एक्सरसाइज करते हुए दिखाया गया है.
गूगल के इस डूडल में G शब्द किताब पढ़ रहा है, O शब्द गाना गा रहा है और दूसरा O गिटार बजा रहा है. इसके अलावा G शब्द फोन में बिजी नजर आ रहा है, L घर में वर्कआउट करता दिख रहा है और E फोन पर बात कर रहा है. गूगल ने इस डूडल से घर पर रहने की सलाह दी है.
गूगल के इस डूडल पर क्लिक करने पर ये टिप्स हिंदी में भी बताए गए हैं. जिनमें लिखा है, घर पर रहें, सुरक्षित दूरी बनाकर रखें, हाथ बार-बार धोएं, मुंह ढककर खांसें, बीमार हैं? तुरंत हेल्पलाइन पर कॉल करें.
बता दें इससे पहले भी गूगल ने डूडल के जरिए लोगों को जागरुक कर रहा है. यही वजह है कि गूगल पिछले काफी समय से कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देने के लिए Doodle बना रहा है. इसके लिए गूगल ने एक पूरी सीरीज चलाई है. Google ने Doodle के जरिए लोगों को घर पर रहने के लिए सलाह दी साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की अपील की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)