ADVERTISEMENTREMOVE AD

Google Doodle: अमेरिकन वैज्ञानिक मैरी थार्प के लिए आज गूगल ने बनाया खास डूडल

Google Doodle: Marie Tharp ने मिशिगन विश्वविद्यालय से पेट्रोलियम भूविज्ञान से मास्टर्स की डिग्री ली.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Google Doodle Celebrates life of Marie Tharp: Google अक्सर अपने Doodle के जरिए बड़ी हस्तियों को याद करता रहता है. इसी कढ़ी में आज गूगल ने अमेरिकन जियोलॉजिस्ट मैरी थार्प की याद में डूडल तैयार किया है, बता दें मैरी थार्प जियोलॉजिस्ट के साथ-साथ समुद्र विज्ञान मानचित्रकार (Oceanographic Cartographer) भी है, जिन्होंने महाद्वीपीय बहाव के सिद्धांतों को साबित करने में मदद की. उन्होंने समुद्र तल का पहला वर्ल्ड मैप पब्लिश किया. इस दिन 1998 में, कांग्रेस के पुस्तकालय ने थारप को 20वीं शताब्दी के महानतम मानचित्रकारों में से एक नामित किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Marie Tharp का जन्म 30 जुलाई 1920 को हुआ था. उनका जन्म यप्सिलंती, मिशिगन में हुआ था. Marie Tharp के पिता जी US डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर में काम करते थे और Tharp का पहला इंट्रोडक्शन भी मैपमेकिंग से उन्होंने ही कराया था. बता दें Marie Tharp ने मिशिगन विश्वविद्यालय से पेट्रोलियम भूविज्ञान से मास्टर्स की डिग्री के लिए हिस्सा लिया था.

साल 1948 में Marie न्यू यॉर्क चली गयी और लैमोंट भूवैज्ञानिक वेधशाला में कार्यरत होने वाली पहली महिला बनी. यहीं उनकी मुलाकात जियोलॉजिस्ट Bruce Heezen से हुई. Heezen की बात करें तो उन्होंने अटलांटिक महासागर पर काफी गहरा डेटा जुटाकर रखा था और इन्ही डेटा का इस्तेमाल करते हुए Marie ने समुद्र तल के नक़्शे को बनाने के लिए किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bruce Heezen के साथ मिलकर किया काम

Bruce के पास अटलांटिक महासागर जुड़ा काफी गहरा रिसर्च और डेटा मौजूद था जिनका इस्तेमाल Marie Tharp ने भी समुद्री तल के नक़्शे को बनाने के लिए किया था. केवल यही नहीं उन्होंने ईको साउंडर्स के नए निष्कर्षों ने उन्हें मध्य-अटलांटिक रिज की खोज में काफी मदद की. अगर आप नहीं जानते तो बता दें ईको साउंडर्स पानी की गहराई का पता लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल 1957 में Marie Tharp और Bruce Heezen ने मिलकर अटलांटिक समुद्र तल का पहला नक्शा प्रकाशित किया. ठीक इसके 20 साल बाद National Geographic ने Tharp और Heezen द्वारा लिखे गए पूरे समुद्र तल का पहला मानचित्र प्रकाशित किया. इस मानचित्र का नामा उन्होंने “The World Ocean Floor” रखा था. साल 1995 में Tharp ने अपने मैप कलेक्शन के संग्रह को लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस को डोनेट कर दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×