Google doodle today: गूगल ने आज अपने डूडल के जरिए पोलैंड के वैज्ञानिक, डॉक्टर और इम्यूनोलॉजिस्ट रूडोल्फ वीगल (Rudolf Weigl) को उनके 138वें जन्मदिन पर याद किया है.
रूडोल्फ वीगलल ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान महामारी टाइफस के खिलाफ लड़ने के लिए पहला टीका तैयार किया था. गूगल में डूडल ने आविष्कार करने वाले को दस्ताने पहने हाथों में एक टेस्ट ट्यूब के साथ चित्रित किया है.
रूडोल्फ वीगल का जन्म 1883 में ऑस्ट्रो-हंगेरियन शहर प्रेज़ेरो (आधुनिक चेक गणराज्य) में हुआ था, वह एक मूल जर्मन वक्ता थे लेकिन पोलैंड में पले-बढ़े जहां उन्होंने पोलिश भाषा और संस्कृति को अपनाया.
1907 में, वीगल ने पोलैंड के ल्वो विश्वविद्यालय (Lwow University) से जैविक विज्ञान में डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने जूलॉजी, शरीर रचना और ऊतक विज्ञान में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की - जैविक ऊतकों की सूक्ष्म शरीर रचना का अध्ययन किया.
पूरे यूरोप में टाइफस के प्रसार के दौरान, वीगल ने शोध किया जिसमें उन्होंने अपनी प्रयोगशाला में संक्रमित जूं उगाई और उनके पेट को काटकर एक वैक्सीन में बदल दिया. शोध के समय, वीगल खुद इस बीमारी से संक्रमित हो गए लेकिन फिर वो ठीक हो गए.
1936 में, वीगल के टीके को इसके पहले लाभार्थी को सफलतापूर्वक लगाया गया. उनके इस ऐतिहासिक काम के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार के लिए दो बार नामांकित किया गया था. रूडोल्फ वीगल का निधन 74 वर्ष की आयु में 1957 में हो गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)