ADVERTISEMENTREMOVE AD

Google Doodle: जानें Maria Telkes कौन हैं, जिनके जन्मदिन पर गूगल ने बनाया डूडल

Google Doodle Today: मारिया टेल्क्स का मानना ​​था कि सूर्य की शक्ति (ऊर्जा) मानव जीवन को बदल सकती है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Google Doodle Today: गूगल ने आज अपने डूडल (Google Doodle) के जरियें सौर ऊर्जा वैज्ञानिक मारिया टेल्क्स को उनके जन्मदिन (Maria Telkes) पर याद किया है. सर्च इंजन गूगल (Search Engine Google) ने अपने होमपेज पर मारिया टेल्क्स (Maria Telkes) की एक एनिमेटेड तस्वीर लगाई है. बता दें सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने और उपलब्धियां हासिल करने की वजह से इन्हें 'द सन क्वीन' (The Sun Queen) के नाम से भी जाना जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मारिया टेल्क्स का मानना ​​था कि सूर्य की शक्ति (ऊर्जा) मानव जीवन को बदल सकती है, और शायद वे सही थीं. मारिया टेल्क्स का जन्म (Maria Telkes Birth Anniversary) 12 दिसंबर, 1900 को बुडापेस्ट के हंगरी शहर में हुआ था और उन्होंने 1924 में यूनिवर्सिटी ऑफ बुडापेस्ट (University of Budapest) से पीएचडी सहित साइंस में पूरी शिक्षा प्राप्त की. अगले साल वह संयुक्त राज्य अमेरिका चली गईं और एक बायोफिजिसिस्ट के रूप में एक पद स्वीकार किया.

'द सन क्वीन' मारिया टेल्क्स 1937 में अमेरिकी नागरिक बन गई. डॉ मारिया टेल्क्स ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में सौर ऊर्जा समिति के सदस्य के रूप में अपना करियर जारी रखा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, उन्हें अमेरिकी सरकार द्वारा सौर डिस्टिलर विकसित करने में मदद करने के लिए बुलाया गया था, जो समुद्री जल को ताजे पानी में परिवर्तित कर देता था. इस जीवन रक्षक आविष्कार का उपयोग पैसिफिक थियेटर में तैनात सैनिकों द्वारा किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×