ADVERTISEMENTREMOVE AD

Google ने आज Gerald Jerry Lawson के 82वें जन्मदिन पर बनाया खास डूडल

Google Doodle: Lawson को बचपन से ही इलेक्ट्रोनिक के सामान में रुचि थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Google Doodle: गूगल आज अपने डूडल के जरिए मॉडर्न वीडियो गेम के जनक Gerald Jerry Lawson का जन्मदिन मना रहा है, इस गूगल डूडल को Davionne Gooden, Lauren Brown और Momo Pixel ने डिजाइन किया है. Lawson का जन्म न्यूयॉर्क में 1 दिसंबर 1940 को हुआ था और 9 अप्रैल 2011 में उनका देहांत हुआ था. Lawson को बचपन से ही इलेक्ट्रोनिक के सामान में रुचि थी और वह पुराने इलेक्ट्रिक सामान को ठीक करने की कोशिश किया करते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गेम के लिए ब्राउजर में दिख रहे गेम पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर एक गेम ओपेन होगा, जिसे प्ले किया जा सकता है. इसके अलावा अगर आपकों किसी और गेम का मजा लेना हैं तो टॉप राइड साइड पर तीन ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें राइट से शुरू करें तो सबसे पहले शेयरिंग का विकल्प है. उसके बाद होम और तीसरा पॉज का विकल्प दिया गया है. होम पर क्लिक करने के बाद पांच गेम का ऑप्शन मिलता है और 6वें नंबर पर प्लस का ऑप्शन दिया गया है.

Gerald Jerry Lawson ने इंटरचेजेबल गेम कार्टेज के साथ पहला होम वीडियो गेमिंग सिस्टम तैयार करने वाली टीम का नेतृत्व किया था. पहले वीडियो गेम की बात करें तो कार्टेज एक कैसेट्स के आकार वाली फॉर्म में आती थी. इसमें एक तार से कनेक्टेड जॉय स्टिक भी थी, जिसे 8 डायरेक्शन में घुमाया जा सकता था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×