ADVERTISEMENTREMOVE AD

Spring 2020: गूगल का खास गूगल, जानें क्यों खास है स्प्रिंग सीजन

बसंत ऋतु की विशेषता है मौसम का गर्म होना, फूलों का खिलना, पौधों का हरा भरा होना.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गूगल ने आज बसंत ऋतु के स्वागत में खास डूडल बनाया है. आज के गूगल डूडल में एक खरगोश को दिखाया गया है, जो हॉट एयर बैलून में बैठा है. इसका थीम ब्लू कलर का है. गूगल डूडल में नीला आसमान भी साफ तौर पर देखा जा सकता है. बसंत ऋतु की विशेषता है मौसम का गर्म होना, फूलों का खिलना, पौधों का हरा भरा होना.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बसंत ऋतु का पहला दिन आज

खगोल विज्ञान की दुनिया में आज के दिन को ही बसंत ऋतु का पहला दिन कहा जाता है. आज दिन और रात बिल्कुल बराबर यानी (12-12 घंटे) के होते हैं. इस मौके को वर्नल इक्विनॉक्स कहा जाता है. आज के दिन सूर्य भूमध्य रेखा के बिल्कुल ऊपर से गुजरता है. इस कारण से दिन बड़े होते हैं और गर्मी भी बढ़ने लगती है.

इन तीन तारीखों में पड़ता है बसंत का पहला दिन

खगोल विज्ञान के अनुसार, 20 मार्च से पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाने की शुरुआत करेगी और यह 21 जून 2020 तक पूरा करेगी. जहां साल में केवल एक बार ही देखने को मिलता है जब पृथ्वी का झुकाव सूर्य की तरफ होता है. वहीं, सितंबर में पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी बढ़ जाती है. दो बार ऐसे मौके भी आते हैं जब पृथ्वी और सूर्य बिल्कुल सीध में रहते हैं. इसी खास मौके को इक्विनॉक्स कहा जाता है. आमतौर पर यह दिन 19, 20 या 21 मार्च को होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के राष्‍ट्रीय कैलेंडर के अनुसार, नया साल बसंत ऋतु के साथ ही शुरू होता है. आमतौर पर 22 मार्च को चैत्र का महीना शुरू होता है. तब इस माह में 30 दिन होते हैं. जबकि लीप ईयर में यह महीना 21 मार्च से शुरू हो जाता है, उस साल 31 दिन का माह होता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×