बैसाखी का त्योहार हर साल 13 अप्रैल को मनाया जाता है. इस पर्व को वैसाखी के रूप में भी जाना जाता है. बैसाखी का त्योहार पंजाबी समुदाय में कृषि के नव वर्ष का प्रतीक है. यह पंजाब और उत्तरी भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. बैसाखी के दिन किसान अपनी फसलों के लिए देवताओं को धन्यवाद देते हैं और भविष्य में ऐसे ही धन धान्य व समृद्धि देने की कामना करते हैं.
लोग इस दिन परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर जश्न मनाते हैं, भांगड़ा करते हैं. हालांकि इस साल लॉकडाउन के कारण जश्न कर पाना संभव नहीं होगा. ऐसे में आप सभी दोस्तों, रिश्तेदारों को बैसाखी की शुभकामनाएं तो भेज ही सकते हैं.
Happy Baisakhi 2020 Wishes, Images and Quotes
बैसाखी का पर्व सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह जी से जुड़ा हुआ है. साल 1699 में गुरु गोबिंद सिंह जी के नेतृत्व में बैसाखी के दिन ही खालसा पंत की स्थापना हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)