ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bengali New Year 2021:पोइला बोइशाख, इन मैसेज से दें अपनों को बधाई

Bengali New Year 2021: बंगाली लोग एक दूसरे को शुभो नोबो बोरसो बोलकर नए साल की बधाई देते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Bengali New Year (Poila Baishakh) 2021: बंगाली नव वर्ष 15 अप्रैल को मनाया जाता है. भारत में खासतौर पर पश्चिम बंगाल में इस त्योहार को धूमधाम से मनाते है. अप्रैल महीने की 15 तारीख को मनाए जाने वाले इस त्योहार को पोइला बैसाख या नोबो बोरसो कहा जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस दौरान बंगाली लोग एक दूसरे को शुभो नोबो बोरसो बोलकर नए साल की बधाई देते हैं. शुभो नोबो बरसो का मतलब होता है- नया साल मुबारक हो. इस दिन मुगल राजा अकबर ने 15वीं शताब्दी में बांग्ला कैलेंडर की शुरुआत की थी. तभी से इस दिन को नए साल का पहला दिन माना जाता है.

0

बंगाली न्यू ईयर के दिन नए कपड़े पहनने के अलावा लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को बधाई संदेश भेजते हैं. बंगाली नववर्ष की बधाई देने के लिए लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते है. अगर आप भी अपनों को बंगाली नववर्ष की बधाई देना चाहते है तो इन इमेज, एसएमएस, फोटोज और वॉलपेपर के जरिए शुभकामनाएं दें सकते हैं.

Happy Bengali New Year 2021: Wishes, Images, Cards, SMS and Messages

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. हम दुआ करते हैं

यह नया साल आपकी ..

इस नए साल खुशियों की बरसातें हों

प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों

रंजिशे नफरतें मिट जाएं सदा के लिए

Happy Bengali New Year 2021

Bengali New Year 2021: बंगाली लोग एक दूसरे को शुभो नोबो बोरसो बोलकर नए साल की बधाई देते हैं.
Bengali New Year 2021 Wishes in Hindi.
(फोटो- Quint Hindi)  
ADVERTISEMENTREMOVE AD
Bengali New Year 2021: बंगाली लोग एक दूसरे को शुभो नोबो बोरसो बोलकर नए साल की बधाई देते हैं.
Happy Bengali New Year Wishes and Wallpaper.
(फोटो- i stock)  
ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. सूर्य का हो तेज आपका, जल जैसी हो शीतलता,

मन में घुली हो शहद की मिठास जैसे,

इस पोइला बैसाख आपके लिए हमारी है यही आस,

Happy Bengali New Year

Bengali New Year 2021: बंगाली लोग एक दूसरे को शुभो नोबो बोरसो बोलकर नए साल की बधाई देते हैं.
Bengali New Year Wishes and Images.
(फोटो- i stock)  
ADVERTISEMENTREMOVE AD
Bengali New Year 2021: बंगाली लोग एक दूसरे को शुभो नोबो बोरसो बोलकर नए साल की बधाई देते हैं.
Bengali New Year Wishes.
(फोटो- i stock)  
ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. बीत गया जो साल भूल जायें, इस नए साल को गले लगायें,

करते हैं दुआ हम रब से सर झुकाकर, इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके,

बंगाली नव वर्ष के साथ खुशियां मनायें!

हैप्पी पोइला बैसाख

Bengali New Year 2021: बंगाली लोग एक दूसरे को शुभो नोबो बोरसो बोलकर नए साल की बधाई देते हैं.
Happy Bengali New Year 2021 Wishes.
(फोटो- i stock)  
ADVERTISEMENTREMOVE AD
Bengali New Year 2021: बंगाली लोग एक दूसरे को शुभो नोबो बोरसो बोलकर नए साल की बधाई देते हैं.
  Bengali New Year 2021 Wishes.
(फोटो- i stock)  
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोइला बोइशाख के दिन बंगाली लोग अपने घरों को साफ करते हैं. फिर स्नान कर नए कपड़े पहनकर पूजा पाठ किया जाता है. इस दिन व्यापारी भी नया लेखा-जोखा की शुरुआत करते हैं. सुबह पूजा करने के बाद घर पर तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं. बंगाल में इस दिन परिवार की समृद्धि और भलाई के लिए पूजा की जाती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×