अगर आज आपका जन्मदिन है, तो आपके पास पहले से ही जश्न मनाने की कई वजहें हैं. आप पहले से ही इतना खास महसूस कर रहे होंगे. लेकिन हम आपको और भी स्पेशल फीलिंग देने वाले हैं.
हम बता रहे हैं कुछ ऐसी महान हस्तियों के बारे में, जो 5 सितंबर को पैदा हुए थे. तो आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि तारीख भी!
सुनकर अच्छा लगा न?
इनमें से कुछ नाम आपको सरप्राइज भी कर सकते हैं.
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
एस राधाकृष्णन देश के पहले उपराष्ट्रपति और भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे. वे 20वीं सदी के शैक्षिक मंडल के एक प्रभावशाली भारतीय विचारक थे. यही वजह है कि हम उनके जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाते हैं. उन्होंने अपने पूरे जीवन में खूब लेखन कार्य किया और अपने धार्मिक दर्शन को परिभाषित और बढ़ावा देने की कोशिश की.
राधाकृष्णन ने ‘पश्चिमी आलोचना’ के खिलाफ हिंदू धर्म का बचाव किया और भारत और पश्चिमी देशों के विचारों के बीच एक पुल बनाने का काम किया.
राधाकृष्णन को 1931 में नाइटहुड, 1954 में भारत रत्न और 1963 में ब्रिटिश रॉयल ऑर्डर ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया.
फ्रेडी मर्करी
इन्हें संगीत की दुनिया में धमाकेदार स्टेज परफाॅर्मेंस और 4 तरह के म्यूजिकल रेंज में गाने के लिए जाना जाता है. फ्रेडी मर्करी एक ब्रिटिश सिंगर, गीतकार और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर थे. वो रॉक बैंड क्वीन के लीड सिंगर भी थे. उनकी बैंडमेट ब्रायन ने उन्हें “लवर आॅफ लाइफ, सिंगर आॅफ साॅन्ग” (जीवन का प्रेमी, गाने का गायक) के रूप में वर्णित किया था.
उन्हें 2001 में रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम, 2003 में साॅन्गराइटर हॉल ऑफ फेम और 2004 में यूके म्यूजिक हाॅल ऑफ फेम में शामिल किया गया था.
उनकी मशहूर कंपोजिशन में 'बोहेमियन रॅापसोडी', 'समबडी टू लव', 'किलर क्वीन' और 'वी आर द चैंपियंस' का नाम शामिल है.
विधु विनोद चोपड़ा
एक मशहूर भारतीय फिल्ममेकर, स्क्रीनराइटर और प्रोड्यूसर. विधु विनोद चोपड़ा के बेहतरीन काम में 3 इडियट्स, मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई शामिल है. चोपड़ा श्रीनगर में पले-बढ़े और फिल्म डायरेक्शन की पढ़ाई के लिए FTII पुणे गए.
उनकी पहली डाॅक्यूमेंट्री ‘एन एनकाउंटर विद फेसेज’ में भारत में लावारिस बच्चों की जिंदगी का ब्योरा है. 1978 में इसे ऑस्कर के डाॅक्यूमेंट्री शाॅर्ट सब्जेक्ट कैटेगरी के लिए नाॅमिनेट किया गया था.
उन्होंने ब्रोकन होर्सेज के साथ अंग्रेजी फिल्म डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया. ये फिल्म अमेरिका-मेक्सिको गैंग वाॅर के थ्रिलर बैकग्राउंड पर बना था. दिग्गज फिल्ममेकर रामानंद सागर विधु विनोद चोपड़ा को भाई मानते थे.
टीएन शेषगोपालन
टीएन शेषगोपालन एक मशहूर सिंगर, म्यूजिशियन और कंपोजर हैं. वीणा और हार्मोनियम के मास्टर. उन्हें मद्रास म्यूजिक एकैडमी से संगीत कलानिधि का सम्मान मिल चुका है.
नागापट्टनम में जन्मे विधु ने मद्रास यूनिवर्सिटी से साइंस और मदुरै यूनिवर्सिटी से संगीत की डिग्री ली. उन्होंने कई देशों का दौरा किया और दमदार परफाॅर्मेंस दिए. 1983 में, शेषगोपालन ने तमिल फिल्म "थोडी रागम" के प्रोड्यूस करने के साथ-साथ एक्टिंग में भी हाथ आजमाया.
माइकल केटन
एक अमेरिकी एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर. माइकल केटन को 2014 में फिल्म बिर्मन के लिए संगीत और कॉमेडी फिल्मों की कैटेगरी के बेस्ट एक्टर का गोल्डन ग्लोब अवाॅर्ड दिया गया. टिम बर्टन के 'बैटमैन' और 'बैटमैन रिटर्न्स' में किए गए रोल के लिए उनकी जबरदस्त तारीफ की गई.
2016 में केटन को फ्रांस के आॅफिसर आॅफ ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स की उपाधि से नवाजा गया. उन्होंने 1978 में 'रैबिट टेस्ट' फिल्म के साथ सिल्वर स्क्रीन पर अपनी शुरुआत की थी. लेकिन मिस्टर माॅम, जॉनी डेंजरसली और गंग हो में किए गए काॅमिक रोल से उनकी प्रसिद्धि बढ़ती गई.
इसलिए अगर आप अपना जन्मदिन इनके साथ शेयर करते हैं, तो आप ये कह सकते हैं कि 5 सितंबर को सच में महापुरुष जन्म लेते हैं! जन्मदिन की शुभकामनाएं!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)