Happy Diwali 2021: भारत में दिवाली का त्योहार बड़ी ही धूम-धाम के साथ मानाया जाता है. लेकिन पिछले कुछ सालों से दिवाली पर चलने वाली आतिशबाजी के चलते शहरों में प्रदूषण की मात्रा बढ़ जाती ऐसे में पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचता है.
ऐसे में आप इस दिवाली को ईको फ्रेंडली (Eco Friendly) तरीके से सेलिब्रेट कर सकते है. इस आर्टिकल में हम आपको पटाखों के बिना ईको फ्रेंडली (Eco Friendly) दिवाली मनाने के कुछ तरीके बता रहे है.
Happy Diwali 2021: पटाखों के बिना ऐसे मनाएं दिवाली
1.पटाखों
दिवाली पर प्रदूषण को देखते हुए कई राज्य सरकारें अपने यहां पटाखों पर बैन लगा रहा है. ऐसे में आप पटाखों की जगह गुब्बारें से दिवाली सेलीव्रेट कर सकते है.
2. लाईट व झालर
दिवाली पर अपने घर को सजाने के लिए एलईडी लाइट की झालरों का प्रयोग कर सकते है.
3. रंगोली
दिवाली पर रंगों से रंगोली बना बना सकते है. रंगोलियों को कई डिजाइन के साथ बनाया जा सकता है.
4. जरुरत मंद की करें मदद
दिवाली के दिन अगर हम किसी जरुरत मंद इंसान की मदद करते हैं. तो अंदर से एक अलग खुशी महसूस होती है. इस खुशी को पाने का मौका दिवाली के त्योहार से अच्छा कोई और हो नहीं सकता.
5. तोहफे बांटकर मनाएं दिवाली
दिवाली का त्योहार खुशियों को बांटने का त्योहार है. ऐसे में इस दिवाली पर आप अपनी खुशियों का इजहार तोहफे बांटकर कर सकते हैं.
6. घर के आस-पास पौधें लगाएं
दिवाली के इस मौके पर आप अपने घर के आस पास पेड़-पौधे लगा सकते हैं.
7. मिठाई खुद खाएं और लोगों को खिलाएं
इस दिवाली पर लोगों के घरों में तरह-तरह के पकवान बनते है. ऐसे में घर आने वाले मेहमानों को पकवान खिलाएं और खुद भी खाएं. पटाखे जलाने में समय खराब करने के अच्छा है साथ बैठकर मीठा खाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)