हिंदू नववर्ष की शुरूआत नवरात्र से होती है. चैत्र नवरात्र इस साल 25 मार्च से शुरू हुए थे, जो दो अप्रैल रामनवमी तक चलेगा. नवरात्र के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. 1 अप्रैल को देशभर में दुर्गा अष्टमी मनाई जा रही है. नवरात्र के आठवें दिन महागौरी की अराधना और पूजा की जाती है. नवरात्र की दुर्गा अष्टमी को लोग धूमधाम से पूजा करने के साथ ही इस खास दिन ही बधाई भी देते हैं.
अगर आप भी दुर्गा अष्टमी की अपनों को देना चाहते हैं बधाई, तो नीचे बताए गए इमेजेज, मैसेजेज और कोट्स के जरिए आप शुभकामनाएं दे सकते हैं. इसके अलावा आप इन मैसेज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते हैं.
Durga Ashtami 2020 Wishes and Wallpaper
दुर्गा अष्टमी के दूसरे दिन रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने नवरात्र के नौ दिनों के व्रत का पारण करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)