ADVERTISEMENTREMOVE AD

Happy Father’s Day 2020: पिता को दें ‘फादर्स डे’ की शुभकामनाएं

दुनिया भर में 21 जून को Father’s Day मनाया जाएगा. ये दिन पिता के सम्मान और प्यार के रूप में मनाया जाता है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनिया भर में आज Father's Day मनाया जा रहा है. ये दिन पिता के सम्मान और प्यार के रूप में मनाया जाता है. इस दिन की शुरुआत 19 जून 1910 से हुई थी. लेकिन इसे आधिकारिक मान्यता 1972 में मिली. ज्यादातर जगहों पर इसे जून के तीसरे संडे को सेलिब्रेट किया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस विशेष दिन पर बच्चे अपने पिता को गिफ्ट देते हैं, विश करते हैं और उनके साथ टाइम बिताते हैं. ऐसे में भाई-बहनों के बीच अक्सर ये होड़ लगी रहती है कि पापा को पहले कौन विश करेगा. लेकिन कुछ लोग घर से बाहर रहने की वजह से अपने पिता को फादर्स डे मिलकर विश नहीं कर पाते. ऐसे में व्हाट्सऐप या दूसरी सोशल मीडिया साइट्स पर उन्हें मैसेज करते हैं.

अगर आप भी घर से दूर हैं तो हम कुछ ऐसे मैसेज बता रहे हैं जिन्हें आप पिता को भेजकर Father's Day Wish सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Happy Father’s Day Wishes: व्हाट्सऐप पर यूं करें विश

  1. नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं, जिद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं.
  2. मंजिल दूर और सफर बहुत है, छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है, मार डालती ये दुनिया कब की हमें, लेकिन 'पापा' के प्यार में असर बहुत है.
  3. हंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा, मेरे लिए खुशिया लाते हैं मेरे पापा. जब मे रुठ जाती हूं, तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा. गुड़िया हूं मे पापा की, और मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं पापा, न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं, पिता हैं तो हमेशा बच्चों का दिल शेर होता हैं.
  4. मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदोलत है, मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है, पापा किसी खुदा से कम नहीं, क्योंकि मेरी जिन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है.
  5. अजीज भी वो है, नसीब भी वो है, दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है, उनकी दुआ से चलती है जिन्दगी, क्योंकि खुदा भी वो है, और तकदीर भी वो है.
  6. धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है, जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है, हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेते हैं, उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×