ADVERTISEMENTREMOVE AD

Guru Nanak Jayanti 2022 Wishes: Gurpurab गुरु नानक जयंती की इन मैसेज से दें बधाई

Guru Nanak Jayanti: गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ, कीर्तन, बड़े पैमाने पर लंगर और प्रभात फेरी निकाली जाती है.

Updated
Guru Nanak Jayanti 2022 Wishes: Gurpurab गुरु नानक जयंती की इन मैसेज से दें बधाई
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

Happy Guru Nanak Jayanti 2022 Wishes: हर साल कार्तिक माह की पूर्णिमा पर गुरु नानक जयंती मनाई जाती है, जो कि इस साल 8 नवंबर 2022 के दिन पड़ी है. इस दिन सिख समुदाय के पहले गुरु, नानक देव जी का जन्म दिवस मनाया जाता है. सिख समुदाय के लोग इस दिन गुरुद्वारे में गुरुवाणी कहते हैं. गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ, कीर्तन, बड़े पैमाने पर लंगर और प्रभात फेरी निकाली जाती है. इसे गुरु पूरब और प्रकाश उत्सव भी कहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा इस दिन लोग एक-दूसरे को कोट्स, इमेजे और मैसेज के जरिए बधाई देते हैं. अगर आप भी गुरु नानकदेव जी की जयंती पर अपनों को बधाई देना चाहते हैं, तो इन शानदार मैसेज और इमेज के जरिए बधाई दे सकते है.

Happy Guru Nanak Jayanti 2022 Wishes, Images with Quotes

1. गुरु नानक देव जी के सदकर्म

हमें सदा राह दिखाएंगे

वाहे गुरु के ज्ञान से

सबके बिगड़े हुए काम बन जाएंगे.

2. खुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा

दीये का बाती संग रिश्ता जैसा

लख-लख बधाई हो आपको

गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको.

3. नानक नाम चर्दी कला, तेरे भने सरबत दा भला

धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के आंगन

पूरब दी सुब नु लाख-लाख बधाई.

4. खुशियां और आपका जनम-जनम का साथ हो

हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो

जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,

तो आपके सिर पर गुरु नानक जी का हाथ हो.

5. वाहे गुरु आपके चरणों में जीवन गुजर जाए

आपके दिए ज्ञान की पूंजी से हमारी झोली भर जाए

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं.

  • 01/06
    Guru Nanak Jayanti Wishes in Hindi.(फोटो- I Stock)
    Guru Nanak Jayanti Wishes in Hindi.
  • 02/06

    Happy Guru Nanak Jayanti 2022

    (फोटो- I Stock)
    <div class="paragraphs"><p>Happy Guru Nanak Jayanti 2022</p></div>
  • 03/06

    Happy Guru Nanak

    (फोटो- I Stock)
    <div class="paragraphs"><p>Happy Guru Nanak</p></div>
  • 04/06

    Happy Guru Nanak Jayanti

    Source: bankbazaar.com/
    <div class="paragraphs"><p>Happy Guru Nanak Jayanti</p></div>
  • 05/06

    Happy Guru Nanak Jayanti

    (फोटो- I Stock)
    <div class="paragraphs"><p>Happy Guru Nanak Jayanti </p></div>
  • 06/06

    Guru Purab Wishes

    (फोटो- I Stock)
    <div class="paragraphs"><p>Guru Purab Wishes </p></div>

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×