Happy Holi Bhai Dooj 2024 Wishes, Quotes, Status in Hindi: देश भर में आज 27 मार्च 2024 को भाईदूज का त्योहार मनाया जा रहा है. भाई दूज के इस त्योहार को भाई-बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है. इस पावन पर्व पर बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र, उत्तम स्वास्थ, उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं.
भाई दूज को भ्रातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. अगर आप अपनों को भाईदूज की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए बेहतरीन मैसेज या कोट्स लेकर आए हैं जिनके जरिए आप बधाई दें सकते है.
Happy Holi Bhai Dooj 2024 Quotes in Hindi: भाई दूज शेयर करें यें कोट्स
प्रेम और विश्वास का बंधन दर्शाता यह त्योहार है खुश रहे भाई सदा यह बहन के दिल की मुराद है. भाई दूज की शुभकामनाएं
खुशनसीब होती है वो बहन, जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है. Happy Holi Bhai Dooj
बहन चाहे भाई का प्यार, नहीं चाहे महंगे उपहार, रिश्ता अटूट रहे सदियों तक, मिले मेरे भाई को खुशियां अपार. भाई दूज की हार्दिक बधाई
चंदन का टीका नारियल का उपहार, भाई की उम्मीद सिर्फ बहना का प्यार, खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार Happy Holi Bhai Dooj
बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है, भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है, भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज, मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज. भाई दूज की बधाई
फिक्र है, हर गली में जिक्र है, आ रहा है भाई बहन से मिलने, लेकर प्रेम और उपहार, चलो बहनों करें भाई का सत्कार. भाई दूज की शुभकामनाएं
Bhai Dooj 2024 Wishes, Status, Greetings in Hindi
1. भाई दूज का त्यौहार है, भैया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाओ
हैप्पी भाई दूज
2. भाई-बहन का यह त्योहार है कुछ ख़ास
बनी रहे हमारे प्यार की ऐसी ही मिठास
हैप्पी भाई दूज
3. दिल की यह कामना है कि आपकी ज़िंदगी खुशियों से भरी हो,
कामयाबी आपके कदम चूमे
हमारा यह बंधन सदा ही झूमे
भाई दूज की शुभकामनाएं
4. लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार, चांद की चांदनी,
अपनों का प्यार, बधाई हो आपको, भैया दूज का त्यौहार
भाई दूज की शुभकामनाएं
5. भाई बहन सदा रहें पास
दोनों में रहे अटूट प्यार और विश्वास
Happy Bhai Dooj
6. चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार
7. बहन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार
हैप्पी भाईदूज
8. फूलों का तारों का सबका कहना हैं
एक हजारों में मेरी बहना है
Happy Bhai Dooj
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)