देश आज 72 वां सेना दिवस (Indian Army Day) मना रहा है. साल 1949 में आज के दिन ही भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर की जगह पर तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल के एम करियप्पा भारतीय सेना के कमांडर इन चीफ का कार्यभार संभाला था. इसलिए ही इस दिन को इंडियन आर्मी डे यानी भारतीय सेना दिवस के रुप में मनाया जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे को मैसेज भेजकर सेना दिवस की बधाई देते हैं.
हम भी आपको बता रहे हैं कुछ मैसेज, कोट्स और इमेजेज. जिससे आप अपने दोस्तों और परिवारजनों को भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day) की दे सकते हैं बधाई. इतना ही नहीं आप इन मैसेज को अपने फेसबुक, ट्विटर या व्हाट्सएप पर भी शेयर कर सकते हैं.
आपको बता दें कि सेना दिवस के दिन सभी सेना मुख्यालयों में उन सभी सेनानियों को सलामी भी दी जाती है, जिन्होंने हर कदम देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. आज के दिन दिल्ली स्थित करियप्पा परेड ग्राउंड में परेड भी होती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)