ADVERTISEMENTREMOVE AD

Janmashtami 2022 Wishes Images: जन्माष्टमी की इन तस्वीरें से दें शुभकामनाएं

Happy Janmashtami: जन्‍माष्टमी पर लोग पूरे दिन व्रत रखते हैं, और अपने-अपने घरों में जन्‍माष्टमी की झांकी सजाते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Happy Janmashtami 2022 Wishes, Images, Messages, Quotes, SMS, Status, Greetings: भगवान कृष्ण के मंदिरों मे आज बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही हैं. भगवान कृष्ण का बर्थडे हर साल भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है. इस साल अष्टमी तिथि 18 अगस्त को रात 9.20 बजे से शुरू होगी और 19 अगस्त को 10.59 बजे समाप्त होगी. जन्‍माष्टमी पर लोग पूरे दिन का व्रत रखते हैं, और अपने-अपने घरों में जन्‍माष्टमी की झांकी सजाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं कुछ लोग मैसेज, कोट्स, वॉलपेपर, दोहों, श्लोंक शेयर कर जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में इस जन्माष्टमी पर हम आपके लिए खास मैसेज, शायरी, कोट्स, श्लोक, कोट्स लेकर आए हैं जिनके जरिए आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Happy Janmashtami: जन्‍माष्टमी पर लोग पूरे दिन व्रत रखते हैं, और अपने-अपने घरों में जन्‍माष्टमी की झांकी सजाते हैं.

Janmashtami 2022

(फोटो: bestlovesms)
0

Happy Janmashtami 2022 Wishes, Images, Messages, Quotes, SMS, Status, Greetings

1. नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की

कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

2. कण-कण में वो करे निवास

गोपियों संग जो रचाए रास,

देवकी-यशोदा जिनकी मैया

ऐसे हमारे किशन कन्हैया,

कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने नचाया

खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,

जिसने दुनिया को प्रेम का पथ दिखाया

कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

4. श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,

आप खुशियों के दीप जलाएं,

परेशानी आपसे आंखे चुराएं,

कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

Happy Janmashtami: जन्‍माष्टमी पर लोग पूरे दिन व्रत रखते हैं, और अपने-अपने घरों में जन्‍माष्टमी की झांकी सजाते हैं.

Janmashtami 2022

(फोटो: trueshayri)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. तीज गयी, सावन गया

गया राखी का त्योहार,

कान्‍हा तेरे स्वागत में

खड़ा है सारा संसार,

कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

6. मुरली मनोहर, ब्रिज की धरोहर

वो नंदलाला गोपाला है,

बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला है

मुरली मनोहर आने वाला है.

कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

Happy Janmashtami: जन्‍माष्टमी पर लोग पूरे दिन व्रत रखते हैं, और अपने-अपने घरों में जन्‍माष्टमी की झांकी सजाते हैं.
Krishna Janmashtami की शुभकामनाएं
(फोटो: hindimarathisms)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. रूप बड़ा प्यारा है, चेहरा बड़ा निराला है

बड़ी से बड़ी मुसीबत को अपने कान्‍हा ने

पल भर में हल कर डाला है

कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

8. राधा की भक्ति, मुरली की मिठास

माखन का स्वाद और गोपियों का रास,

आओ सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास

कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×