ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karwa Chauth 2023 Wishes & Quotes in Hindi: इन खूबसूरत शायरी से अपने पार्टनर को करवा चौथ विश करें

Happy Karwa Chauth 2023: सुहाग का यह पर्व पति-पत्नी के रिश्ते को और मजबूत बनाता है. इस व्रत में शिव, पार्वती, कार्तिकेय, गणेश और चंद्रमा के पूजन का विधान है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Happy Karwa Chauth Wishes 2023: करवा चौथ का व्रत हर सुहागिन महिला के लिए खास होता है. करवा चौथ कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाई जाती हैं, जो कि इस साल 1 नवंबर 2023 गुरुवार को रखा जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. यह व्रत सूर्योदय से शुरू होता है और शाम को चांद को अर्घ्य देने के बाद खोला जाता है. सुहाग का यह पर्व पति-पत्नी के रिश्ते को और मजबूत बनाता है. इस व्रत में शिव, पार्वती, कार्तिकेय, गणेश और चंद्रमा के पूजन का विधान है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा इस पावन अवसर पर आप भी अपनी सहेलियों, पति-पत्नी एक दूसरों को ये शानदार, मैसेज, कोट्स भेजकर करवा चौथ की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Karwa Chauth 2023 Wishes, Quotes, messages, Facebook & Whatsapp Status

1. जोड़ी आपकी-मेरी कभी बिखरे ना

आप और हम कभी रूठे ना

हर जन्म में एक दूजे का साथ निभाएंगे

हर घड़ी में मिलकर खुशियां मनाएंगे.

2. निकल आया है चांद बादलों में,

होनी अब हर मनोकामना पूरी,

हो लम्बी उम्र पति की,

ना आये कभी हमारे बीच कोई दूरी.

Happy Karwa Chauth

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. मेहंदी लगी है मेरे हाथों पर

और माथे पर सिंदूर लगाया है

सखी आओ कर पूजा

देख चांद भी निकल आया है.

4. चाँद की पूजा करके, करती हूं मैं दुआ

तुम्हारी सलामती की

तुझे लग जाये मेरी भी उमर,

गम रहे हर पल तुझसे जुदा

Happy Karwa Chauth

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. चांद मे दिखती है

मुझे मेरे पिया की सूरत,

चाँद संग चांदनी सी है

मुझे भी उनकी जरुरत

Happy Karwa Chauth

6. सजधज के बैठे हैं हम यहां,

तू कब तक आएगा पिया,

कब अपने हाथों से पिलाकर पानी,

अपने गले से लगाएगा.

Happy Karwa Chauth

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. इस व्रत की हर रसम निभाऊंगी,

एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊंगी,

दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी,

जब बादलों को चीर कर चांद की एक किरण दिखेगी.

Happy Karwa Chauth

8. माथे की बिंदिया चमकती रहे,

हाथों में चूड़ियां खनकती रहे,

पैरों की पायल खनकती रहे,

पिया संग प्रेम बेला सजती रहे

Happy Karwa Chauth

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. व्रत रखा है मैंने,

बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ

लंबी हो उम्र तुम्हारी,

हर जन्म मिले हमें एक दूजे का साथ.

Happy Karwa Chauth

10. करवा चौथ का ये त्योहार,

आए और लाए खुशियां हज़ार,

यही है दुआ हमारी,

आप हर बार मनाएं ये त्योहार,

सलामत रहें आप और आपका परिवार.

Happy Karwa Chauth

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karwa Chauth 2023 Shayari

चांद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,

चांद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत

चांद की पूजा करके, करती हूं मैं दुआ तुम्हारी सलामती की

तुझे लग जाए मेरी भी उमर, गम रहे हर पल तुझसे जुदा

करवाचौथ तो बहाना है असली मकसद तो पति को याद दिलाना है

कि कोई है जो उसके इंतजार में दरवाजे पर

टकटकी लगाए रहती है पति के इंतजार में

सदा आंखें बिछाए रहती है

सुंदरता की प्रतिस्पर्धा अपने पूरे शबाब पे है

आज एक चांद दूसरे चांद के इंतजार में है

सुख दुःख मे हम तुम हर पल साथ निभाएंगे

एक जनम नहीं सातो जनम पति-पत्नी बन आएंगे

मेहंदी को लगा दिया है हाथों पर ओर माथे पर सिंदूर लगाया है,

पिया आजा पास हमारे देख चांद भी निकल आया है

आज फिर आया है मौसम प्यार का न जाने कब दीदार होगा चांद का

पिया मिलन की रात ऐसी आई आज फिर निखरेगा रूप मेरे यार का

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×