Happy Kiss Day Wishes: रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे के बाद आज 13 फरवरी को किस डे (Kiss Day) सेलिब्रेट किया जा रहा हैं. इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को प्यार से किस करते हैं. जिन लोगों का प्रपोजल प्रपोज डे के दिन पहली बार स्वीकार हो चुका होता है, उनके लिए किस डे काफी महत्वपूर्ण और रोमांटिक हो जाता है. प्यार जताने के लिए आप अपने पार्टनर के हाथ, माथे, गाल या होंठों पर किस करके अपना प्यार जाहिर कर सकते हैं, इससे उनके रिश्ते के बीच और गहरा संबंध बन जाता है.
इसके अलावा Kiss डे पर लोग अपने साथी या पार्टनर को मैसेजे भेजकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. अगर आप भी अपने पार्टनर को किस डे पर विश करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ मैसेज कोट्स लेकर आए हैं. जिन्हें शेयर कर आप इस दिन को खास बना सकते हैं.
Happy Kiss Day 2023: Wishes, Quotes, Images, Wallpaper, Status and Messages
1. हर रोज़ तुझे Pyaar करूं
हर रोज़ तुझे Yaad करूं
हर रोज़ तुझे Miss करूं
और आज के दिन में तुझे Kiss करूं
Happy Kiss Day
2. मेरे प्यार का अफसाना भी है
इसमें प्यार का खज़ाना भी है
इसलिए चाहते हैं आपसे एक kiss मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है
Happy Kiss Day
3. तेरे होंठो को चुमा तो एहसास हुआ
सिर्फ एक पानी ही जरूरी नहीं है
प्यास बुझाने के लिए
Happy Kiss Day
4. Kiss की कोई भाषा नहीं होती
Kiss की कोई ज़ात नहीं होती
आज कर लो मुझे Kiss
क्योंकि, कर रहा हूं मैं तुझे बहुत Miss
Happy Kiss Day
5. मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो
6. है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो
करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में भर लो
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो
रोज़ हम याद करते हैं आज तुम किस कर लो
Happy Kiss Day
7. कभी दूर न जाना तुम,
मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा,
अगर तुम दूर हुई तो,
तेरी यादों को ही किस करूंगा.
Happy Kiss Day
8. लबों को लबों से छू लेने दो
दिल को यूँ ही बात कर लेने दो,
मोहब्बत ख़ामोशी से मुक़ाम तक पहुंचे
दिल को मंजिल हासिल कर लेने दो
Happy Kiss Day
9. होंठों से जो तेरे होंठों को छुआ मैंने
हुआ एहसास कुछ इस तरह कि
जैसे रुह में रुह बस गयी हो
Happy Kiss Day
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)