ADVERTISEMENTREMOVE AD

Happy Mother's Day 2022 Wishes: मदर्स डे कोट्स, मैसेज, ग्रीटिग, व्हाट्सएप स्टेटस

Happy Mother's Day: मदर्स डे की इन कोट्स, मैसेज, ग्रीटिंग, व्हाट्सएप स्टेटस से दें बधाई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Happy Mother's Day 2022 Wishes: यूं तो मां के लिए बच्चों का पूरा जीवन समर्पित होता है लेकिन एक दिन ऐसा भी होता है जो पूरी तरह मां के नाम होता है, जिसे हम ‘मदर्स डे’ या मातृ दिवस (Mother’s Day) के नाम से जानते हैं. इसे हर साल मई माह के दूसरे रविवार को मनाया जाता है, जो कि इस साल 8 मई को मनाया जा रहा है. इस दिन को और खास बनाने के लिए हम आपके लिए कुछ बेहतरीन मदर डे कोट्स व मैसेज लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनी माँ के साथ शेयर कर सकते है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Happy Mother's Day 2022 Wishes, Images, Greeting, Messages and WhatsApp Status

1. जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,

मां दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है.

Happy Mothers Day

2. मां की इबादत के आगे तो

भगवान भी झुकने को मज़बूर हो जाते हैं

फिर इंसान क्या चीज़ है.

Happy Mothers Day.

3. नाराज़ होने के बाद भी

जो प्यार ही लुटाए वो मां होती है.

Happy Mothers Day.

4. मेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत है,

सब मेरी मां की बदौलत है.

Happy Mothers Day.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. मां के लिए क्या ‪शेर‬ लिखूं,

मां ने ‪मुझे‬ खुद शेर बनाया‬ है.

Happy Mothers Day.

6. वह मां ही है, जो हमे दुनिया से 9 महीनों ज्यादा जानती है.

Happy Mothers Day.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. सूना-सूना सा मुझे घर लगता है,

मां नहीं होती, मुझे डर लगता है.

Happy Mothers Day.

8. ‘मां’ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा,

तू है नाराज तो, खुश मुझसे ‘खुदा’ क्या होगा.

Happy Mothers Day.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×