Happy Mother's Day 2024 Wishes In Hindi: मदर्स डे (Mother’s Day 2024) दुनिया की हर एक मां को समर्पित होता है, जिसे हर साल मई के दूसरे रविवार के दिन सेलिब्रेट किया जाता है, इस साल आज 12 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा हैं. मां साए की तरह अपने बच्चे के साथ रहती है और उसकी हर छोटी बड़ी जरूरतों को पूरा करती है. एक मां जो त्याग करती है उसका कर्ज संतान कभी नहीं चुका सकता है. इस मदर्स डे को खास बनाने के लिए हम आपके लिए कुछ बेहतरीन मदर्स डे कोट्स व मैसेज लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनी मां के साथ शेयर कर सकते है.
Happy Mother's Day 2024 Wishes, Messages and WhatsApp Status In Hindi
1. सूना-सूना सा मुझे घर लगता है,
मां नहीं होती, मुझे डर लगता है.
Happy Mothers Day.
2. ‘मां’ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा,
तू है नाराज तो, खुश मुझसे ‘खुदा’ क्या होगा.
Happy Mothers Day.
3. धूप में काम करने निकला तो मां की
आंचल ने दी छांव
एक मां ही मरहम बनी मेरी बाकी
सभी ने दिए हैं घाव.
हैप्पी मदर्स डे
4. जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
मां दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है.
Happy Mothers Day
5. मां की इबादत के आगे तो
भगवान भी झुकने को मज़बूर हो जाते हैं
फिर इंसान क्या चीज़ है.
Happy Mothers Day.
6. नाराज़ होने के बाद भी
जो प्यार ही लुटाए वो मां होती है.
Happy Mothers Day.
7. मेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत है,
सब मेरी मां की बदौलत है.
Happy Mothers Day.
8. मां के लिए क्या शेर लिखूं,
मां ने मुझे खुद शेर बनाया है.
Happy Mothers Day.
Mother's Day Shayari
9. चाहे बदल जाए समय और संसार
पर कभी नहीं बदलती
मां की ममता और प्यार.
हैप्पी मदर्स डे
10. जिस घर में मां की कद्र नहीं होती
उस घर में कभी बरकत नहीं होती
11. मां’ की एक दुआ जिंदगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,
कभी भूल के भी ना ‘मां’ को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी
12. मां के आंचल में पता नहीं क्या जादू है
कि उसमें छुपकर सारे दुख छू-मंतर हो जाते हैं
13. मां तेरा होना ही सबसे बड़ी खुशी है
और जो तू न हो तो सारी खुशियां अधूरी हैं
14. थककर आंखें उसकी बंद होती हैं पर,
मां सोती भी है तो फिक्रमंद होती है
15. मेरी छोटी से छोटी खुशी के लिए
तुमने बहुत कुछ हारा है
हुआ जब भी दर्द कोई मुझे
मां, मैंने बस तुझको पुकारा है
16. डांटकर बच्चों को वो अकेले में रोती है
वो मां है और मां ऐसी ही होती है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)