नए साल (New Year 2020) को लेकर हर कोई उत्साहित रहता है. कहा जाता है कि नया साल अपने साथ उम्मीदों को लेकर आता है. कोई नए साल पर पार्टी (New Year Party) करता है तो कोई घूमने के लिए जाता है. अगर आपने अभी तक तय नहीं किया है कि आखिर नए साल की रात क्या करना चाहिए. तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे आइडियाज ( Fun Things to Do on New Year) जो आपकी नए साल की रात को बना देंगे शानदार.
New Year Party को ऐसे बनाएं खास
कॉन्सर्ट
नए साल को अगर आप अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करने का प्लान बना रहे हैं, तो उनके साथ मिड नाइट को कॉन्सर्ट भी जा सकते हैं. अगर आप नए साल की शाम खुद के साथ कुछ बिताना चाहते हैं तो भी कॉन्सर्ट एक शानदार आइडिया है.
थियेटर में जाकर प्ले का मजा
नए साल की शाम को खूबसूरत और यादगार बनाने के लिए आप थियेटर जाकर प्ले का आनंद उठा सकते हैं. हो सकता है कि यह शाम आपके लिए हमेशा के लिए यादगार बन जाएं.
बेस्ट मील का लुत्फ
साल 2019 के आखिर दिन और नए साल 2020 के शुरुआत को खास बनाने के लिए आप इस दिन खाने में कुछ अलग ट्राई करें. ताकि आप अपने दोस्तों या परिवार के लोगों को इस शाम के बारे में बता सकें कि आपने इस साल की शुरुआत को किस तरह से यादगार बनाया है.
दोस्तों के साथ रखें कॉम्पिटिशन
नए साल 2020 को यादगार बनाने के लिए इसकी शुरुआत धमाकेदार तो बनती है. नए साल की पार्टी में आप अपने दोस्तों के साथ मजेदार गेम खेल सकते हैं. जिनमें उनके कुछ मजेदार सीक्रेट्स बाहर आएं, जिनको उन्होंने अभी तक सबसे छिपाकर रखा था.
लॉन्ग ड्राइव
लोग नए साल की शाम को यादगार बनाने के लिए अक्सर डिनर डेट पर जाना पसंद करते हैं. लेकिन इस बार आप नए साल की पहले दिन को यादगार बनाने के लिए मिड नाइट लॉन्ग ड्राइव पर भी जा सकते हैं.
नए साल पर लोग पार्टी के अलावा एक-दूसरे को बधाई संदेश, स्टेटस, इमेजेज और कोट्स भी भेजते हैं. लोग नए साल की बधाई में अपनों की सफलता, अच्छे स्वास्थ्य और तरक्की की कामना करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)