Happy Onam 2023 Wishes: ओणम का त्योहार (Onam Festival) दक्षिण भारत के केरल और तमिलनाडु बड़ी ही धूमधाम के साथ मनया जाता है. 10 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार का अंतिम दिन बेहद खास होता है, जिसे थिरुवोणम (Thiruvonam) कहते हैं. थिरुवोणम दो शब्दों से मिलकर बना है, थिरु और ओणम. थिरु का अर्थ है पवित्र और ओणम पर्व का नाम है. ये त्योहार भगवान विष्णु के वामन अवतार और महाबलि नाम के राजा को समर्पित होता है.
ओणम को लेकर मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु ने वामन अवतार लिया था. यही कारण है कि इस दिन भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा होती है. इस दिन लोग अपने घर को रंगोली, फूल से सजाते हैं. इसके साथ ही घर में रसम, चड़ी, पुलीसेरी, खीर इत्यादि स्वादिष्ट पकवान बनाकर इस पर्व को मनाते हैं.
इसके अलावा लोग एक दूसरे को इस दिन की बधाई देते हैं ऐसे में हम आपके लिए मैसेज, कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें शेयर कर आप बधाई दें सकते हैं.
Happy Onam 2023 Wishes, Quotes, Messages, Status
1. ओणम के साथ ही आपके जीवन में नई रौशनी आए,
उन्नति के नये रास्तें खुले,
खुशियां सदा के लिए आपके जीवन में बस जाए.
Happy Onam
2. ओणम का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में लाएगा ख़ुशी अपार,
महाबली विराजे आपके द्वार,
शुभ कामना हमारी करें स्वीकार.
Happy Onam
3. खुशियां हों ओवरफ्लो,
मस्ती कभी न हो स्लो,
धन और शोहरत की हो बौछार,
ऐसा हो आपका ओणम का त्योहार.
Happy Onam
4. अपने घर को फूलों की रंगोली से सजाएं
स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ उठाएं
राजा महाबली का धूमधाम से स्वागत करें
इस त्योहार का पूरे परिवार के साथ आनंद उठाएं
Happy Onam
5. ओणम के साथ ही आपके जीवन में नई रोशनी आए
उन्नति के नये रास्ते खुले
खुशियां सदा के लिए आपके जीवन में बस जाए
आपको और आपके परिवार को ओणम की ढेरों शुभकामनाएं
Happy Onam
6. ओणम के शुभ अवसर पर
आपके जीवन में खुशहाली आए
अच्छा स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि मिले
आपको और आपके पूरे परिवार को
ओणम की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
Happy Onam
7. सच की जीत हो और बुराई की हार,
ओणम के त्यौहार में हो प्यार की बौछार,
ओणम के शुभ अवसर पर
आप सभी को मिले खुशियां अपार
Happy Onam
8. ओणम के साथ ही आपके जीवन में नई रौशनी आए
उन्नति के नए रास्ते खुलें
खुशियां सदा के लिए आपके जीवन में बस जाए
आपको और आपके परिवार को ओणम की ढेरों शुभकामनाएं
Happy Onam
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)