ADVERTISEMENTREMOVE AD

Happy Pongal Wishes 2023: पोंगल की इन मैसेज, कोट्स से दें बधाई

Pongal Wishes 2023: ये त्योहार मुख्यतौर पर तमिलनाडु में मनाया जाता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Happy Pongal Wishes 2023: दक्षिण के राज्यों में हर साल पोंगल का त्योहार जनवरी के दूसरे हफ्ते में मनाया जाता है जो कि 15 जनवरी को मनाया जाएगा, ये त्योहार मुख्यतौर पर तमिलनाडु में मनाया जाता है. “पोंगल” शब्द का अर्थ “उबालना” होता है, जिसका संबंध चावल से है. ऐसे में लोग त्योहार शुरू होने से पहले चावल को दूध में उबालते हैं और फिर भगवान सूर्य को अर्घ्य देते हैं. ऐसा करना बेहद ही शुभ होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा इस दिन लोग अपने घर की साफ-सफाई करने के साथ ही एक-दूसरे को पोंगल की बधाई देते हैं. ऐसे में आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व परिवारजनों को इन मैसेज, कोट्स की बधाई दें सकते है.

0

Happy Pongal Wishes, Quotes, Messages 2023 in Hindi

1. पोंगल के मटके में चावल के जैसे,

भगवान आपके दिल में भर दें प्यार,

मुबारक हो आपको पोंगल का त्योहार.

पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं

2. चलो आकाश में डाले रंग

हो जाएं सब संग संग, उड़ाए पतंग

Happy Pongal

3. आया पोंगल का त्‍योहार,

लाया जीवन में नया संचार,

बना रहे हम सबका आपस में,

यूं ही अटूट प्रेम और प्‍यार.

Happy Pongal

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है

सितारों ने गगन से सलाम भेजा है

मुबारक हो आपको ये पोंगल

हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है.

हैप्पी पोंगल

5. पोंगल के इस पावन मौके पर,

भगवान सूर्य आपको अपनी गरमाहट दें,

पोंगल का यह पावन त्यौहार,

आपको गन्ने की मिठास की तरह और मीठा बनाएं,

पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं

6. चलों बालों को कहें शुक्रिया,

धरती को क्‍यों न झुक कर चूम लें जरा,

पोंगल का मौका है, तो जान लें

इसी प्रकृत‍ि ने है हमें सबकुछ दिया

Happy Pongal

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. पोंगल के मौके पर आओ प्रकृत‍ि से म‍िलें

मीठे और स्‍वाद‍िष्‍ट चावलों के साथ हर दिल ख‍िले.

Happy Pongal

8. त्योहार नहीं होता अपना पराया,

त्योहार है वही जिसे सबने मनाया,

तो मिला के गुड़ में तिल

पतंग संग उड़ जाने दो दिल,

हैप्पी पोंगल

9. खुशी और उत्साह के साथ पोंगल मनाएं

मनोरंजन और उल्लास के साथ दिन बिताएं

पोंगल पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं.

पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×