भारत इस बार 71वां गणतंत्र दिवस (71th Republic Day 2020) मना रहा है. आज के दिन ही साल 1950 में हमारे देश को संविधान प्राप्त हुआ था. जिसे बनने में 2 साल, 11 महीने और 18 दिन का वक्त लगा था. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का मुख्य उत्सव नई दिल्ली में राजपथ पर मनाया जाता है. जिसमें भारत के राष्ट्रपति, सरकारी अधिकारियों और विदेशी प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहते हैं.
26 जनवरी भारत देश पर गर्व और गौरव करने का पर्व है. इस दिन सभी लोग एक-दूसरे को राष्ट्र प्रेम से सराबोर बधाई संदेश और तस्वीरें भेजते हैं. अगर आप भी इस खास दिन की अपने दोस्तों, प्रियजनों और रिश्तेदारों को देना चाहते हैं बधाई, तो कोट्स, इमेजेज और मैसेज भेज सकते हैं-
Happy Republic Day 2020: Wishes, Quotes, Message, SMS and Status
आपको बता दें कि 26 जनवरी यानी रिपब्लिक डे के दिन इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक यानी राजपथ पर अलग-अलग राज्यों की झांकियों के साथ वायुसेना, थलसेना और जलसेना के जवानों के करतब भी देखने का मौका मिलता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)