ADVERTISEMENTREMOVE AD

25+ Happy Republic Day 2024 Wishes in Hindi: 75वें गणतंत्र दिवस की इन मैसेज कोट्स से दें बधाई व शुभकामना

Republic Day 2024 Wishes in Hindi: गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होता हैं जहां, भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना एक परेड मार्च निकालती हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

25+ Happy Republic Day 2024 Wishes in Hindi: देश आज 75वां गणतंत्र दिवस (Gantantra Diwas) मना रहा है, इसी दिन भारत की आजादी के बाद 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को अपनाया गया था. गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होता हैं जहां, भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना एक परेड मार्च निकालती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि हैं साथ ही इस साल की थीम ‘विकसित भारत और भारत-लोकतंत्र की मातृका’ है. इस खास दिन लोग एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए देशभक्ति के मैसेज, कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें शेयर कर आप इस दिन की बधाई दें सकते हैं.

Happy Republic Day 2024 Wishes in Hindi: Top 25 Wishes, Messages, Quotes to share with your family and friends

1. देशभक्तों से ही देश की शान है

देशभक्तों से ही देश का मान है

हम उस देश के फूल हैं यारों

जिस देश का नाम हिंदुस्तान है!

Happy Republic Day 2024

2. देशभक्तों के बलिदान से

स्वतन्त्र हुए हैं हम

कोई पूछे कौन हो तो

गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम

3. सीमा पर लोग मरते हैं

वो खुशनसीब अमर हो जाते हैं

मेरी बदकिस्मती हैं ये

हम आम जिन्दगी जिए चले जाते हैं

4. दिल के तार जुड़ गए हैं उससे

बेवफाई ना होगी मुझसे

उसकी भक्ति में ही सुकून हैं

ऐ भारत माँ क्या तूझे मेरा मस्तक कुबूल हैं

5. आओ झुक कर सलाम करें उनको

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है

खुशनसीब होता है वो खून

जो देश के काम आता है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. खूबसूरती ऐसी हैं मेरे वतन की

शान हैं दिल में तिरंगे की

जिन्दगी से इतना प्यार न रह गया

भारत माँ का दुलार ही जीवन बन गया

7. ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा

ये शुभ दिन है हम सबका लहरा लो तिरंगा प्यारा

पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए

कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये…

Happy Republic Day

8. ये आन तिरंगा है,ये शान तिरंगा है,

अरमान तिरंगा है,अभिमान तिरंगा है,

मेरी जान तिंरगा है

9. ना जियो धर्म के नाम पर,

ना मरों धर्म के नाम पर,

इंसानियत ही है धर्म वतन का,

बस जियों वतन के नाम पर

Happy Republic Day

10. फिर से खुद को जगाते हैं

अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं

याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी

जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं

Happy Republic Day

ADVERTISEMENTREMOVE AD

11. मेरे मुल्क की अपनी-अलग पहचान है,

यहां कोई हिन्दू तो कोई मुसलमान है

इसकी जितनी तारीफ करें कम है

क्योंकि यह हमारा हिंदुस्तान है.

Happy Republic Day

12. फिर से खुद को जगाते हैं

अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं

याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी

जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं

Happy Republic Day

13. वतन की सर-ज़मीं से इश्क़ ओ उल्फ़त हम भी रखते हैं

खटकती जो रहे दिल में वो हसरत हम भी रखते हैं

Happy Republic Day

14. देशभक्तों से ही देश की शान है

देशभक्तों से ही देश का मान है

हम उस देश के फूल हैं यारों

जिस देश का नाम हिंदुस्तान है

Happy Republic Day

15. वीरों के बलिदान की कहानी हैं ये

मां के कुर्बान लालों की निशानी हैं ये

यूं लड़-लड़ कर इसे तबाह ना करना

देश है कीमती

उसे धर्म के नाम पर नीलाम ना करना

Happy Republic Day

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gantantra Diwas par shayari| गणतंत्र दिवस की शायरी

16. मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगा

दिल तो क्या जान भी इस पर न्योछावर करूँगा

अगर मिले मौका देश के काम आने का

तो बिना कफन के ही देश के लिए सो जाऊंगा

17. ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है

ना बड़ा-सा नाम मेरा है, मुझे तो एक छोटी-सी बात का गौरव है

मै “हिन्दुस्तान” का हूं और “हिन्दुस्तान” मेरा है

18. वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये

रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये

दिल एक है जान एक है हमारी

हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी

19. हम हाथ मिलाना भी जानते है

और हाथ उखाड़ना भी

हम गांधी जी को भी पूजते है

और चंद्रशेखर आज़ाद को भी

20. भारत की पहचान हो तुम,

जम्मू की जान हो तुम,

सरहद का अरमान हो तुम,

दिल्ली का दिल हो तुम,

और भारत का नाम हो तुम

ADVERTISEMENTREMOVE AD

21. भारतीय होने पर करो गर्व,

मिलकर मनाओ लोकतंत्र का पर्व,

देश के दुश्मनों को मिलकर हराओ,

हर घर में तिरंगा लहराओ

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

22. विश्व में गूंज रही भारत के गौरव की कहानी,

गर्व है हमें हमारी पहचान पर,

कि हम सब हैं हिंदुस्तानी

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

23. झुककर करो उनको सलाम

जिनके हिस्से में आया ये मुकाम

खुशनसीब हैं वो लोग

जिनका खून आया देश के काम

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

24. हर एक दिल में हिंदुस्तान है

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है

भारत मां के बेटे हैं हम

इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

25. न हिंदू हैं, न मुस्लिम

हम तो हैं भारतवासी।

बरसों पहले छोड़ दी हमने अंग्रेजों की गुलामी,

अब है भ्रष्टाचार को देश से खदेड़ने की बारी

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×