ADVERTISEMENTREMOVE AD

Happy Teddy Day 2024 Wishes: टेडी के साथ यें कोट्स शेयर कर विश करें हैप्पी 'टेडी डे'

Happy Teddy Day 2024 Wishes in Hindi: इस दिन आप अपने पार्टनर को एक प्यारा सा टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं, जो हमेशा उन्हें आपके पास होने का अहसास करा सकता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Happy Teddy Day 2024 Wishes in Hindi: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) चल रहा हैं, रोज डे से शुरू होने वाला यह सप्ताह 14 फरवरी तक चलता है. आज 10 फरवरी को टेडी डे (Teddy Day) सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस दिन आप अपने पार्टनर को एक प्यारा सा टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं, जो हमेशा उन्हें आपके पास होने का अहसास करा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस दिन कपल्स एक-दूसरे को टेडी देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. इसके अलावा अगर कपल्स एक-दूसरे से दूर हैं तो उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए टेडी के साथ मैसेज, कोट्स व शायरी शेयर कर सकते हैं. अगर आप भी टेडी डे की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ खास मैसेज, कोट्स लेकर आए हैं जिनके जरिए टेडी डे की बधाई दें सकते हैं.

Happy Teddy Day 2024 Wishes, Quotes, Status in Hindi

1. यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा,

दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा,

माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर,

यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहंचेगा

Happy Teddy day

2. मैं भी तुम्हारा

प्यार-सा भोला सा

Teddy Bear हूँ जान

Happy Teddy Day

3. तुम हँसते रहो टेडी बियर की तरह,

मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती बियर की तरह,

बस गए हो दिल में किसी डिअर की तरह

Happy Teddy Day

4. आज Teddy Bear के दिन तुम से वादा करता हूं

हमेशा मैं तुम्हारे पास रहूँगा

कभी दुख ना दूंगा कभी तंग ना करूंगा

Happy Teddy Bear… With My Deep Love

5. खुशी का दिन प्यारा सा दिन,

ना बनाएं टेडी के बिन.

Happy Teddy Day

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. जो हमारा है टेडी

उसके लिए प्यारा सा टेडी.

Happy Teddy Day

7. आजकल हम हर टेडी को देख कर मुस्कुराते है,

कैसे बताये उन्हें…

हमें तो हर टेडी में वो ही नज़र आते हैं…

Happy Teddy Day

8. भेज रहा हूँ टेडी तुम्हें प्यार से,

रखना तुम इसको सम्भाल के,

मौहबत अगर है तो भेज दो

मुझे भी एक टेडी प्यार से

Happy Teddy Day

9. टेडी टेडी पास तो आओ,

उनको भी अपने साथ ले आओ

बैठे हैं हम तन्हा कब से

उनको हमारी याद दिलाओ

Happy Teddy Day

10. सब तेरे मोहब्बत की इनायत है वरना

मैं क्या.. मेरा दिल क्या.. मेरी टेडी क्या.. मेरी शायरी क्या

Happy Teddy Day

ADVERTISEMENTREMOVE AD

11. आज कल हम हर Teddy को देखकर मुसकुराते है,

कैसे बताए उन्हें…

हमें तो हर टेडी में वो ही नजर आते है

Happy Teddy Day

12. तू मेरी जान हैं

तू मेरी लव हैं

तू मेरी शान हैं

तू मेरा दिल हैं

और जब भी तुझे मेरी याद सतायें…

तो मेरे इस Teddy Bear को गले लगा लेना

HAPPY Teddy day

13. यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा,

दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा,

माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर,

यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहंचेगा.

14. कुछ एहसासों के साए दिल को छू जाते हैं,

कुछ मंजर दिल में उतर जाते हैं,

बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,

जब जिंदगी में आप जैसे टेडी मिल जाते हैं.

15. आज-कल हम हर Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं

कैसे बताए उन्हें,

हमें तो हर टेडी में सिर्फ

वो ही नजर आते है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

16. भेज रहा हूं टेडी बियर तुम्हें प्यार से,

रखना तुम इसको हमेशा संभाल के,

मोहब्बत अगर है तो तुम भी भेज दो,

मुझे भी एक टेडी बियर प्यार से.

17. अगर आप एक टेडी होते

तो हम आपको अपने पास रख लेते,

डाल झोली में साथ अपने ले चलते

हग करके रोज रात को अपने संग सुलाते.

18. जब मिलो तो ख्वाहिशें काबू में कर लेना

टेडी बियर बीच में रखकर पर्दा कर लेना

जितना भी मिलो हमसे, मन नहीं भरता

कल फिर मिलने का तुम वादा कर लेना.

19. तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है

इस में प्यार का खजाना भी है

इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना

और आज तो मांगने का बहाना भी है.

20. मेरे इस टेडी को आप संभाल कर रखना

इसे है आपसे बहुत अधिक प्यार

हम जब भी होते हैं आपसे दूर

तो यही आपके साथ होता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×