ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hindi Diwas 2021: हिंदी दिवस पर इन खूबसूरत कोट्स व मैसेज से दें बधाई

Hindi Diwas 2021: इस साल 14 सितंबर को 69वां हिंदी दिवस सेलिब्रेट किया जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Hindi Diwas 2021: हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है. भारत की संविधान सभा ने देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी को भारत गणराज्य की आधिकारिक भाषा के रूप में 14 सितंबर 1949 को मान्यता दी थी जिसके बाद 14 सितंबर 1953 से इसे हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस साल 14 सितंबर को 69वां हिंदी दिवस सेलिब्रेट किया जाएगा. राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा ने हिंदी के पक्ष में अखिल भारतीय पैरवी करने वाले बोहर राजेंद्र सिम्हा के जन्मदिन पर हिंदी दिवस का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद से हर साल हिंदी दिवस मनाया जाता है.

Hindi Diwas 2021: इस साल 14 सितंबर को 69वां हिंदी दिवस सेलिब्रेट किया जाएगा.

Hindi Diwas 2021

(फोटो: Altered by The Quint)

0

हिन्दी दिवस (Hindi Diwas) के दिन स्कूल, कॉलेज व अन्य मंचों पर हिन्दी के प्रति सम्मान और दैनिक व्यवहार में हिन्दी के उपयोग करने शिक्षा दी जाती है. इस दिन हिन्दी निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, विचार गोष्ठी, काव्य गोष्ठी, कवि सम्मेलन, पुरस्कार समारोह आयोजित किये जाते है.

हिंदी दिवस पर मैसेज, कोट्स शेयर करने का भी चलन है ऐसे में हम आपके लिए कुछ मैसेज, कोट्स व व्‍हाट्सएप और फेसबुक स्‍टेट्स मैसेज लेकर आए है जिन्हें शेयर कर आप इस दिन की बधाई दें सकते है.

Hindi Diwas 2021: इस साल 14 सितंबर को 69वां हिंदी दिवस सेलिब्रेट किया जाएगा.

Hindi Diwas 2021

(सांकेतिक फोटो: iStock)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hindi Diwas 2021 Wishes, Images, Quotes, Greetings, Status

1. हिंदी दिवस पर हमने ठाना है

लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,

Happy Hindi Diwas 2021

2. हिन्‍दी और हिन्दुस्तान हमारा हैं और हम इसकी शान हैं

दिल हमारा एक हैं और एक हमारी जान हैं

Happy Hindi Diwas 2021

3. हम सब का अभिमान हैं हिन्‍दी

भारत देश की शान हैं हिन्‍दी

Happy Hindi Diwas 2021

Hindi Diwas 2021: इस साल 14 सितंबर को 69वां हिंदी दिवस सेलिब्रेट किया जाएगा.

Hindi Diwas 2021

(फोटो: Altered by The Quint)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति हैं

यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति हैं

Happy Hindi Diwas 2021

5. सरस, सरल मनोहारी है

अपनी हिंदी प्यारी है

Happy Hindi Diwas 2021

6. गर्व हमें है हिंदी पर

शान हमारी हिन्दी है,

कहते-सुनते हिन्दी हम

पहचान हमारी हिन्दी है

Happy Hindi Diwas 2021

Hindi Diwas 2021: इस साल 14 सितंबर को 69वां हिंदी दिवस सेलिब्रेट किया जाएगा.

हिंदी दिवस

(फोटो: Altered by The Quint)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. हिन्दी का सम्मान

देश का सम्मान है,

हमारी स्वतंत्रता वहां है

हमारी राष्ट्र भाषा जहां है

Happy Hindi Diwas 2021

8. सारे देश की आशा है

हिन्दी अपनी भाषा है,

जात-पात के बंधन को तोड़ें

हिन्दी सारे देश को जोड़े

Happy Hindi Diwas 2021

9. भारत के गांव की शान है हिंदी

हिन्दुस्तान की शक्ति हिंदी,

मेरे हिन्द की जान हिंदी

हर दिन नया वाहन हिंदी

Happy Hindi Diwas 2021

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×