Hindi Diwas 2023 Speech in Hindi: हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है. 14 सितंबर 1949 में संविधान सभा के अंदर एक मत से हिन्दी को राजभाषा घोषित किया गया था. इसके बाद राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर साल 1953 से 14 सितंबर को हिन्दी दिवस मनाया जाने लगा.
इस साल 14 सितंबर को 71वां हिंदी दिवस मनाया जा रहा हैं. राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा ने हिंदी के पक्ष में अखिल भारतीय पैरवी करने वाले बोहर राजेंद्र सिम्हा के जन्मदिन पर हिंदी दिवस का प्रस्ताव रखा था, इसके बाद से हर साल हिंदी दिवस मनाया जाता है.
इस दिन हिन्दी निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, विचार गोष्ठी, काव्य गोष्ठी, कवि सम्मेलन, पुरस्कार समारोह आयोजित किये जाते है. ऐसे में हम आपके लिए हिंदी में स्पीच तैयार करने के कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें इस्तेमाल कर आप एक शानदार स्पीच हिंदी में तैयार कर सकते हैं.
Hindi Diwas Speech in Hindi: स्पीच की तैयारी ऐसे करें
सबसे पहले तो हिंदी दिवस के बारे में सूचना एकत्रित करें, हिंदी दिवस का महत्व क्या है, हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है. इसके बाद अपने विचारों को व्यवस्थित क्रम में दें, इसके बाद प्रभावी तरीके के साथ प्रस्तुत करने का अभ्यास करें. स्पीच में नीचे दिये गए पॉइंट को शामिल करें.
सबसे पहले में इस मंच को प्रणाम करते हुए यहां उपस्थित माननीय अतिथिगणों, प्रधानाचार्य एव शिक्षकों का अभिवादन करें.
आज हिंदी दिवस के अवसर पर हम सभी इस सभागृह में एकत्रित हुए हैं.
मैं इस अवसर पर अपने कुछ विचार प्रकट करना चाहती हूं.
हिंदी हमारी सबसे प्राचीनतम और राष्ट्रीय भाषा है.
इसे हमारे पूर्वजों द्वारा आम बोलचाल के लिए उपयोग किया जाता था और आज भी हम हिंदी को अपनी भाषा के रूप में उपयोग करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)