ADVERTISEMENTREMOVE AD

Holi 2020 Gifts: होली पर अपनों को दें ये रंगीन और यादगार गिफ्ट्स

बुराई पर अच्छाई के प्रतीक इस त्योहार पर एक-दूसरे को तोहफे देना भी सेलिब्रेशन का एक तरीका है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

होली का त्योहार प्यार, विश्वास और भाईचारे का प्रतीक है. होली पर लोग एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई देते हैं. बुराई पर अच्छाई के प्रतीक इस त्योहार पर एक-दूसरे को तोहफा दे कर भी इसे सेलीब्रेट किया जाता है. अगर आप भी परिवार के सदस्यों या अपनों को होली पर गिफ्ट देने का सोच रहे हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ शानदार गिफ्ट्स आइडिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर्बल कलर

बुराई पर अच्छाई के प्रतीक इस त्योहार पर एक-दूसरे को तोहफे देना भी सेलिब्रेशन का एक तरीका है.
Holi 2020 Gifts For Husband or Boyfriend.
(फोटो- i stock)

होली रंगों का त्योहार है. ऐसे में रंगों के त्योहार में रंगों को उपहार देना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. जहां आप अपनों को सुंदर पैकिंग के साथ हर्बल कलर गिफ्ट कर सकते हैं. वहीं अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के घर विजिट कर हर्बल रंगों से होली खेलकर इसे यादगार भी बना सकते हैं.

0

स्वीट बॉक्स

बुराई पर अच्छाई के प्रतीक इस त्योहार पर एक-दूसरे को तोहफे देना भी सेलिब्रेशन का एक तरीका है.
Holi Gifts For Friends or Relatives.
(फोटो- i stock)

होली के मौके पर अपनों को स्वीट बॉक्स भी गिफ्ट किया जा सकता है. मिठाई के अलावा आप चॉकलेट या नमकीन मिक्स गिफ्ट बॉक्स भी खरीद सकते हैं. होली पर रिश्तों में रंग के साथ मिठाई घोलने के लिए स्वीट बॉक्स एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्लांट्स

बुराई पर अच्छाई के प्रतीक इस त्योहार पर एक-दूसरे को तोहफे देना भी सेलिब्रेशन का एक तरीका है.
Holi 2020 Gifts For Wife or Girlfriend.
(फोटो- i stock)(फोटो- i stock)

होली पर प्लांट्स गिफ्ट करना भी एक बेस्ट आइडिया हो सकता है. मार्केट में ईको-फ्रेंडली प्लांट्स भी उपलब्ध है, जो सालों तक जिंदा रह सकता है. इन प्लांट्स को ड्राइंग रूम या बेडरूम में भी डेकोरेशन के लिए लगाया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिचकारी

बुराई पर अच्छाई के प्रतीक इस त्योहार पर एक-दूसरे को तोहफे देना भी सेलिब्रेशन का एक तरीका है.
Holi 2020 Gifts For Kids.
(फोटो- i stock)

अक्सर लोग होली पर बच्चों को क्या गिफ्ट दें. इसका फैसला नहीं ले पाते हैं. ऐसे में आप होली 2020 पर बच्चों को पिचकारी गिफ्ट कर उनका दिल जीत सकते हैं. मार्केट में कई तरह रंग-बिरंगी कार्टून वाली पिचकारी उपलब्ध हैं. जिन्हें आप आसानी से खरीद सकते हैं.

अगर आप होली पर किसी कारण वश बाहर हैं, तो आप ऑनलाइन शॉपिंग कर तोहफे अपनों तक पहुंचा सकते हैं. इसके अलावा आप डाक के जरिए भी तोहफे भेज सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×