ADVERTISEMENTREMOVE AD

Holi 2020: बरसाना से नंदगांव तक, जानिए किस दिन खेली जाएगी होली

फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होली का त्योहार मनाया जाता है. इस त्योहार की धूम पूरे देश में देखने को मिलती है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

होली (Holi) के त्योहार में अब कुछ दिन ही बाकि हैं. होली के त्योहार की धूम पूरे भारत में देखने को मिलती है. हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होली का त्योहार मनाया जाता है. रंगों के इस त्योहार की धूम पूरे देश में देखने को मिलती है. होली का त्योहार फाल्गुन माह में होलिका दहन से शुरू होता है. होली के दिन लोग एक-दूसरे को गुलाल-अबीर लगाकर इस त्योहार की बधाई देते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खास बात यह है कि भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा-वृंदावन में एक सप्ताह पहले से ही Holi की शुरुआत हो जाती है. मथुरा-वृंदावन की होली पूरे देशभर में लोकप्रिय है. यहां होने वाली लट्ठमार होली का भी अपना महत्व होता है. इसे देखने के लिए लोग देशभर के अलावा विदेश से भी आते हैं. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर लट्ठमार होली, लड्डू होली, होलिका दहन और रंग वाली होली कब है. तो हम आपको नीचे खबर में बता रहे हैं-

Laddu Holi in Barsana 2020: लड्डू होली कब है?

मथुरा के बरसाना में 'लड्डू होली' धूमधाम से मनाई जाती है. ‘लड्डू होली’ का आयोजन 3 मार्च 2020 को किया गया.

Lathmar Holi 2020: लट्ठमार होली कब है?

4 मार्च 2020 को बरसाना में लट्ठमार होली और 5 मार्च को दशमी के दिन नन्दगांव व रावल गांव में लट्ठमार होली खेली जाएगी.

0

Holika Dahan 2020: होलिका दहन कब है?

इस साल 9 मार्च 2020 को होलिका दहन किया जाएगा. इस दिन शाम के वक्त विधि-विधान से पूजा के बाद होलिका दहन किया जाता है.

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

संध्याकाल में- 06 बजकर 22 मिनट से 8 बजकर 49 मिनट तक

भद्रा पुंछ - सुबह 09 बजकर 50 मिनट से 10 बजकर 51 मिनट तक

भद्रा मुख : सुबह 10 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 32 मिनट तक

(सोर्स-https://www.drikpanchang.com/ )

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rangwali Holi 2020: रंगवाली होली कब है?

इस साल रंग वाली होली 10 मार्च, 2020 को खेली जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Dhulandi 2020: धुलण्डी कब है?

रंग वाली होली को देश के कुछ हिस्सों में धुलण्डी के नाम से भी जानते हैं. धुलण्डी का त्योहार 10 मार्च 2020 को मनाया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×