Holi 2021 Braj Mathura: होली के त्योहार की धूम शुरू हो चुकी है. हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होली का त्योहार मनाया जाता है. रंगों के इस त्योहार की धूम पूरे देश में देखने को मिलती है. लेकिन भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा-वृंदावन में एक सप्ताह पहले से ही होली (Holi) का उल्लास शुरू हो गया है.
मथुरा-वृंदावन की होली पूरे देशभर में लोकप्रिय है. यहां होने वाली लट्ठमार होली का भी अपना महत्व होता है. इसे देखने के लिए लोग देशभर के अलावा विदेश से भी आते हैं. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर लट्ठमार होली, लड्डू होली, होलिका दहन और रंग वाली होली कब है. तो आइए जानते हैं कि इस बार कौन सी होली किस दिन पड़ रही है.
Laddu Holi in Barsana 2021: लड्डू होली कब
राधारानी की नगरी बरसाने में लड्डू की होली आज 22 मार्च को खेली जा रही है. इस दिन राधा रानी के गांव बरसाना में फाग आमंत्रण का उत्सव मनाया जाएगा. इसके बाद लड्डू लुटा कर लड्डू की होली मनाई जाती है.
Lathmar Holi 2021: लट्ठमार होली कब
ब्रज की लट्ठमार होली भी काफी प्रसिद्ध है. लट्ठमार होली 23 मार्च को बरसाना में ही नंदगांव के हुरयारों संग खेली जाएगी. नंद गांव में लट्ठमार होली अगले दिन यानी 24 मार्च को नंदगांव में लट्ठमार होली खेली जाएगी.
Colorful Holi 2021: रंगभरनी होली कब
फूलों की होली और रंगभरनी होली 25 मार्च मथुरा के श्री द्वारकाधीश मंदिर में कई तरह के रंग बिरंगे और सुगन्धित फूलों से होली खेली जाएगी. वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में 25 मार्च को ही रंगभरनी होली मनाई जाएगी.
Chhadimar Holi 2021: छड़ीमार होली कब
छड़ीमार होली 26 मार्च को गोकुल में मनाई जाएगी. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, गोकुल में भगवान श्रीकृष्ण बाल रूप में रहे थे इसलिए कान्हा को लाठी से चोट लग सकती थी. उन्हें ज्यादा चोट न लगे इसलिए छड़ी से होली खेलती हैं.
Gulal Holi 2021: गुलाल होली कब
गुलाल की होली 27 मार्च को वृंदावन में मनाई जाएगी. यें होली अबीर और गुलाल से होली मनाई जाएगी.
Holi 2021: होलिका दहन कब
इस साल होलिका दहन 28 मार्च को है. इस दिन होली की पूजा करने से दुखों से मुक्ति मिलने की मान्यता है. इसके अगले दिन रंग वाली होली खेली जाती है. यानी रंग पंचमी 29 मार्च को है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)