ADVERTISEMENTREMOVE AD

Holi 2020: डरकर नहीं-जमकर खेलें रंग, इन टिप्स से मनाएं सेफ होली

हम आपको बता रहे हैं कि कुछ टिप्स जिनके जरिए आप भी खेल सकते हैं सुरक्षित होली.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

होली का नाम सुनते ही सबसे पहले जहन में रंग, मस्ती, खानपान और जश्न याद आता है. होली के दिन हर तरफ अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं. होली के दिन लोग अपने बालों, कपड़ों और स्किन की परवाह किए बिना जमकर होली खेलते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि होली पर इस्तेमाल होने वाले रंग केमिकल युक्त होते हैं, जो आपकी सेहत और स्किन पर बुरा असर डालते हैं.

अक्सर लोग केमिकल युक्त रंगों के चलते होली खेलने से बचते हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे साल 2020 की होली को आप अपने लिए बना सकते हैं खास. हम आपको बता रहे हैं कि कुछ टिप्स जिनके जरिए आप भी खेल सकते हैं सुरक्षित होली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. केमिकल फ्री होली कलर

हम आपको बता रहे हैं कि कुछ टिप्स जिनके जरिए आप भी खेल सकते हैं सुरक्षित होली.
Tips to play safe Holi.
(फोटो- I Stock)

केमिकल युक्त होली कलर स्किन पर बुरा असर डालते हैं. ऐसे में इस साल सुरक्षित होली खेलने के लिए आप मार्केट में उपलब्ध हर्बल कलर्स को खरीद सकते हैं.

0

2.घर पर बनाएं नेचुरल कलर

हम आपको बता रहे हैं कि कुछ टिप्स जिनके जरिए आप भी खेल सकते हैं सुरक्षित होली.
How to Celebrate a Safe Holi.
(फोटो- I Stock)

कई बार लोगों को होली के रंगों से बुखार तक आ जाता है. रंगों में मौजूद कैमिकल स्किन के साथ साथ बालों पर भी बहुत बुरा असर करते हैं. ऐसे में इस साल केमिकल युक्त रंगों को गुडबाय कहकर, घर पर ही हल्दी और चंदन जैसे चीजों का इस्तेमाल कर नेचुरल कलर बना सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3.फूलों वाली होली

हम आपको बता रहे हैं कि कुछ टिप्स जिनके जरिए आप भी खेल सकते हैं सुरक्षित होली.
How to play safe Holi 2020.
(फोटो- I Stock)

होली 2020 की स्पेशल बनाने के लिए आप रंगों की बजाए फूलों वाली होली खेल सकते हैं. फूलों की होली में बेशक घर के बच्चों भी पूरा आनंद उठा पाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. वॉटर बैलून को कहें गुडबाय

हम आपको बता रहे हैं कि कुछ टिप्स जिनके जरिए आप भी खेल सकते हैं सुरक्षित होली.
Tips to Celebrate a Safe Holi 2020.
(फोटो- I Stock)

अक्सर लोग होली खेलने के लिए वॉटर बैलून या कलर बैलून का इस्तेमाल करते हैं. कई बार वॉटर बैलून के चलते होली खेलते वक्त लोगों को चोट भी लग जाती है. अगर आप सुरक्षित होली पसंद करते हैं, तो आप वॉटर बैलून का इस्तेमाल ना करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. चेहरे से कलर को रखें दूर

हम आपको बता रहे हैं कि कुछ टिप्स जिनके जरिए आप भी खेल सकते हैं सुरक्षित होली.
Things keep in your mind while playing Holi.
(फोटो- I Stock)

भले ही आप होली खेलना कितना भी पसंद करते हों, लेकिन आपको इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि होली का रंग चेहरे पर ना लगें. इसके पीछे का कारण यह है कि आपको होली के रंगों के इस्तेमाल से स्किन की एलर्जी या आंख में जलन की शिकायत हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. पूरी बांह के पहनें कपड़े

हम आपको बता रहे हैं कि कुछ टिप्स जिनके जरिए आप भी खेल सकते हैं सुरक्षित होली.
How to play safe Holi in India.
(फोटो- I Stock)

होली खेलते वक्त पूरी बांह के कपड़े ही पहनें. पूरी आस्तीन के कपड़ों से आप शरीर के अंगों को होली के रंगों से बचा पाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. इमरजेंसी नंबर

हम आपको बता रहे हैं कि कुछ टिप्स जिनके जरिए आप भी खेल सकते हैं सुरक्षित होली.
Important safety tips that can be make Holi a safe festival.
(फोटो- I Stock)

अपने मोबाइल में इमरजेंसी नंबर सेव रखें. ताकि, किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति में आप फौरन नंबर डायल कर सकें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×