ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेयर स्ट्रेटनर को कहें ‘गुड बाय’,इन टिप्स से करें अपने बाल स्ट्रेट

अगर आप भी स्ट्रेटनर से प्यार करती हैं, तो शायद उससे दूरी बनाने की यही सही समय है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हर दिन बालों को स्टाइल करना मुश्किल काम है. इसमें समय के साथ कई टूल्स की भी जरूरत पड़ती है. ये हेयर टूल्स महंगे होने के साथ ही आपके बालों को भी डैमेज करते हैं. हीटिंग टूल्स के इस्तेमाल से बाल ड्राय और डल हो जाते हैं, जिसकी वजह से बाल आसानी से टूटने लगते हैं. अगर आप भी स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करती हैं, तो उससे दूरी बनाने की यही सही समय है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेयरस्टाइलिंग टूल्स में मौजूद हीट वास्तव में बालों को नुकसान पहुंचाते हैं, और ऐसा नहीं है कि बालों को स्ट्रेट करने के लिए हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करना ही पड़े. अगर आप अपने हेयर केयर रूटीन में भी कुछ चीजें शामिल कर बिना स्ट्रेटनर के भी बालों को स्ट्रेट कर सकती हैं.

0

बता दें कि ये टिप्स हर तरह के बालों के लिए काम नहीं आते हैं. अगर आपके बाल बहुत हैवी और कर्ली हैं, तो शायद यह तकनीक आपके काम नहीं आएगी. आइए जानिए क्या हैं ये टिप्स-

शॉवर से करें शुरुआत

अगर आप भी स्ट्रेटनर से प्यार करती हैं, तो शायद उससे दूरी बनाने की यही सही समय है.
how to get straight hair at home without heat.
(फोटो- I stock)

बाल स्ट्रेट करने की सबसे पहली शुरुआत शॉवर से ही करनी चाहिए. इसके लिए सबसे पहले अपने रेगुलर शैम्पू और कंडीशनर को बदलें. रेगुलर शैम्पू और कंडीशनर की बजाय स्मूदनिंग शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें. इस तकनीक से आपके बालों का घुंघरालापन कम होगा. जिस शैम्पू में ऑर्गन ऑयल और अमीनो एसिड हो, उसका भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा डीप स्मूथिंग हेयर सीरम या स्मूथप्रूफ कंडीशनर से बालों को कंडीशनर करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्मार्ट तरीके से सुलझाएं बाल

अगर आप भी स्ट्रेटनर से प्यार करती हैं, तो शायद उससे दूरी बनाने की यही सही समय है.
how to get straight hair at home naturally.
(फोटो- I stock)(फोटो- I stock)

बेहद कम लोग जानते हैं कि तौलिए की मदद से बालों के सुखाने से यह उलझ जाते हैं और डैमेज भी हो सकते हैं. इस पुराने तौलिए को छोड़कर बालों को सुखाने का स्मार्ट तरीका अपनाएं. बालों को धोने के बाद सुखाने के लिए अपनी पुरानी टी-शर्ट का इस्तेमाल करें. टी-शर्ट की मदद से थप-थपाकर बालों का सुखाएं. इसके अलावा आप माइक्रोफाइबर हेयर टॉवल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. यह आपको बालों को उलझने और टूटने से भी बचाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रश का सही चुनाव

अगर आप भी स्ट्रेटनर से प्यार करती हैं, तो शायद उससे दूरी बनाने की यही सही समय है.
how to straight hair at home naturally in Hindi.
(फोटो- I stock)

गीले बालों पर कंघी करने से इन्हें ज्यादा नुकसान हो सकता है. जब आपके बाल आधे सूखे हों, तो आप कंघी कर सकती हैं. बालों पर कंघी करने के लिए सबसे जरूरी है- सही ब्रश का चुनाव. इसलिए एक ओवरसाइज्ड पैडल ब्रश चुनें और बालों को नीचे की ओर ब्रश करें. इस ट्रिक से भी आपके बाल सीधे दिखेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोलर्स का इस्तेमाल

अगर आप भी स्ट्रेटनर से प्यार करती हैं, तो शायद उससे दूरी बनाने की यही सही समय है.
how to straighten your hair at home.
(फोटो- I stock)

अगर आपके बाल पतले हैं और आप उन्हें थोड़ा हैवी दिखाना चाहती हैं, तो यह उपाय आपके काम आ सकता है. रोलर्स के इस्तेमाल से बालों को वॉल्यूम मिलेगा और यह हल्की वेव्स के साथ स्ट्रेट दिखेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×