ADVERTISEMENTREMOVE AD

26 सितंबर: आज आप अपना बर्थडे इन हस्तियों के साथ शेयर कर रहे हैं  

मनमोहन सिंह, देवानंद समेत इन हस्तियों का आज है जन्मदिन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बर्थडे हमेशा स्पेशल होते हैं. अगर आज आपका बर्थडे है, तो आपके पास पहले से ही जश्न मनाने की कई वजहें हैं. आपके दोस्त सरप्राइज पार्टी रखने में बिजी होंगे जिसके लिए आप भी तैयार होंगे. लेकिन हम आपको और भी स्पेशल फीलिंग देने वाले हैं.

क्या आपको पता है आप किन महान हस्तियों के साथ अपना जन्मदिन शेयर करते हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (26 सितंबर) भी!

डालिए एक नजर इस लिस्ट पर..

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनमोहन सिंह

मनमोहन सिंह, देवानंद समेत इन हस्तियों का आज है जन्मदिन
(फोटो: PTI)

देश में कभी भी सुपर एचिवर्स की लिस्ट बनेगी तो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उसमें जरूर जगह पाएंगे. अपनी हर भूमिका में मनमोहन कुछ यादगार कर गए.

अगर वित्त मंत्री के रुप में उन्होंने अर्थव्यवस्था को खोलकर देश को नई दिशा दी तो प्रधानमंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल में मनरेगा (MNREGA) और RTI जैसे कई बड़े और ऐतिहासिक फैसले किए गए. उनकी धाक इतनी है कि अब भी किसी मसले पर वो बोलते हैं तो हर कोई उस पर ध्यान देने को मजबूर होता है. बता दें कि मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर को 1932 में हुआ था.

0

ईश्वरचंद विद्यासागर

मनमोहन सिंह, देवानंद समेत इन हस्तियों का आज है जन्मदिन
(फोटो: विकिपीडिया)

1820 में बंगाल में जन्मे विद्यासागर को हिंदू समाज में बड़े बदलाव का प्रणेता कहा जा सकता है. महिला मुक्ति की आवाज उठाने वालों में उनका नाम लिया जाएगा. विधवा विवाह को कानूनी दर्जा दिलाने में भी उनका बड़ा योगदान रहा.

उनकी कोशिशों का नतीजा साल 1856 मि निकला और विधवा पुनर्विवाह एक्ट पारित हो सका. महिलाओं की शिक्षा को लेकर उनके प्रयासों ने बड़े बदलाव लाए, विद्यासागर ने कोलकाता समेत कई इलाकों में लड़कियों के लिए विद्यालय खोलने की वकालत की और इसमें सफल भी हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देवानंद

मनमोहन सिंह, देवानंद समेत इन हस्तियों का आज है जन्मदिन
(फोटो: स्क्रिन ग्रैब)

देवानंद सिनेमा का वो सितारा, जो वक्त के हिसाब ने नहीं, बल्कि वक्त उसके हिसाब से चलता था. देवानंद का जन्म 26 सितंबर 1923 को पंजाब के गुरदासपुर में हुआ था.

उनके हीरो बनने का सपना पूरा हुआ 1946 में फिल्म 'हम एक हैं' से. इस फिल्म के बाद देवानंद को अशोक कुमार की फिल्म 'जिद्दी' में ब्रेक मिला, उसके बाद तो धीरे-धीरे देवानंद रुपहले पर्दे पर पूरी तरह छा गए. दुनिया को जिंदादिली का सबक सिखाने वाले देवानंद ऐसे कलाकार थे, जो जबतक उनकी सांस चली तबतक काम करते रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेरेना विलियम्स

मनमोहन सिंह, देवानंद समेत इन हस्तियों का आज है जन्मदिन
(फोटो: ट्विटर\@serenawilliams)

ये कहना बिल्कुल अतिश्योक्ति नहीं होगा कि सेरेना इस सदी की महानतम टेनिस खिलाड़ियों से एक हैं. करियर ग्रैंड स्लैम से लेकर रिकॉर्ड खिताब- सब उन्होंने अपने नाम किया है. उनके नाम 39 ग्रैंड स्लैम का खिताब है. इसके अलावा सेरेना 2 मशहूर टीवी शो में भी एक्टिंग भी कर चुकी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टी एस इलिएट

मनमोहन सिंह, देवानंद समेत इन हस्तियों का आज है जन्मदिन
(फोटो: biography.com)

टी एस इलिएट की एक प्रमुख किताब द वेस्ट लैंड के आखिरी तीन शब्द हैं- शांति, शांति और शांति. इनको बीसवीं सदी के महानतम कवियों में से एक माना जाता है. आधुनिक साहित्य सृजन में इनका बड़ा योगदान रहा है. अमेरिका में जन्मे इलिएट ने 1914 में ब्रिटिश नागरिकता अपना ली और वहीं के हो गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×