ADVERTISEMENTREMOVE AD

Independence Day Patriotic Songs 2023: देशभक्ति से जुडें इन नए व पुराने गानों पर बनाएं रील्स

Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस के दिन स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों सहित हर जगह रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जाते है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Independence Day old and New Patriotic Songs: स्वतंत्रता दिवस आते ही हर कोई देशभक्ति में डूब जाता है, वहीं इसको लेकर देशभर में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस साल भारत अपनी आजदी का 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा हैं. स्वतंत्रता दिवस के दिन स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों सहित हर जगह रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जाते है. ऐसे में हम आपके लिए देशभक्ति से जुड़े नए व पुराने गानों की प्लेलिस्ट लेकर आए हैं, जो आपकों देश भक्ति से भर देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Independence Day Old Patriotic Songs

1. ऐ मेरे वतन के लोग

ये ऐसा गीत हैं जो हर समय सभी जुवां पर होता है. इस गीत को सुनने समय आज भी लोग अपने आंसू नहीं रोक पाते. इस गाने को लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी है. ये गीत उन शहीदों की याद दिलाता है जिन्होंने भारत की रक्षा के लिए अपनी जान कुरबान की है.

2. संदेसे आते हैं

बॉर्डर फिल्म का यह गाना युद्ध के मैदान में एक सैनिक और उसके परिवार के घर वापस आने के जीवन को दिखाता है. इस गीत रूप कुमार राठौड़ और सोनू निगम ने गया है.

3. मेरा रंग दे बसंती चोला

द लेजेंड ऑफ भगत सिंह फिल्म का यह गाना भगत सिंह की याद दिलाता है, यह गीत हमें गर्व और कृतज्ञता की गहरी भावना से भर देते हैं. इस गाने को मनमोहन वारिस और सोनू निगम ने गाया है.

4. ये देश है वीर जवानों का

फिल्म नया दौर का यह गीत गांव, किसान, खेत, खलियान, फसल की याद दिलाता है, साथ ही सीने में देशभक्ति की भावना ला देता है. इस गीत को मोहम्मद रफीक ने अपनी आवाज दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. ऐसा देस है मेरा

फिल्म वीर जारा के इस गाने को लता मंगेशकर, उदित नारायण ने अपनी आवाज दी है, एक भारतीय लड़के को एक पाकिस्तानी लड़की से प्यार हो जाता है.

6. देश मेरे (भुज)

फिल्म भुज का का गाना 'देश मेरे' लोगो की जुवां पर अभी भी बना हुआ है. इस बॉलीवुड में अजय देवगन, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा जैसे दिग्गज कलाकारों ने अपनी भूमिका निभाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. तेरी मिट्टी (केसरी)

फिल्म केसरी का गाना 'तेरी मिट्टी' भी देश भक्ति से जुड़ा अच्छा गाना हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं. गाने को मशहूर सिंगर्स बी प्राक ने आजाव दी है.

8. ऐ वतन (राजी)

राजी फिल्म का गाना 'ऐ वतन' सॉन्ग बेहतरीन गानों में से एक है. जो आज भी सुनने पर देशभक्ति से भर देता हैं. फिल्म में एक्ट्रेस आलिया भट्ट मुख्य किरदार निभा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. जय हो (स्लमडॉग मिलेनियर)

मशहूर सिंगर ए आर रहमान और सुखविंदर सिंह का गाना जय हो आज भी लोग भूले नहीं हैं. स्लमडॉग मिलेनियर का सुपरहिट सॉन्ग 'जय हो' आज भी आपकों नाचने पर मजबूर कर देगा.

10. जन गण मन (सत्यमेव जयते 2)

फिल्म सत्यमेव जयते 2 का गाना 'जन गण मन' आज भी लोगों के द्वारा काफी पंसद किया जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×