ADVERTISEMENTREMOVE AD

Indian Army Day 2023: भारतीय सेना दिवस 15 जनवरी को क्यों मनाया, जानें इतिहास

Indian Army Day 2023: इस साल सेना अपना 75वां भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day 2023) मना रही हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Indian Army Day 2023 Date: देश में हर साल 15 जनवरी की तिथि को भारतीय सेना दिवस के तौर पर मनाया जाता है, इस साल सेना अपना 75वां भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day 2023) मना रही हैं. यह दिन प्रत्येक भारतीय के लिए बहुत गर्व का विषय है, क्योंकि हम इस मौके पर अपने देश के बहादुरों को सम्मान देते हैं और उनके बलिदानों के लिए उन्हें सलाम करते हैं, जो हर दिन देश के लिए अपना बलिदान देने के लिए तैयार रहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

15 जनवरी को नई दिल्ली और सभी सेना मुख्यालयों पर सैन्य परेडों, सैन्य प्रदर्शनियों व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होता है. चलिए जानते हैं कि कौन हैं फील्ड मार्शल केएम करियप्पा और सेना में उनके योगदान के बारे में, साथ ही क्यों 15 जनवरी को ही सेना दिवस मनाया जाता है?

Indian Army Day 2023: इतिहास और महत्व

भारतीय सेना का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा थे, जिन्हें 15 जनवरी 1949 को इस पद पर नियुक्त किया गया था, तब से, 15 जनवरी भारत के इतिहास के लिए एक महत्वपूर्ण दिन बन गया है क्योंकि यह पहली बार था जब किसी भारतीय सैनिक ने देश की सशस्त्र सेना की कमान संभाली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब करियप्पा सेना प्रमुख बने तो उस समय भारतीय सेना में लगभग 2 लाख सैनिक थे. करियप्पा साल 1953 में रिटायर हो गए थे और 94 साल की उम्र में साल 1993 में उनका निधन हुआ था.

भारतीय सेना दिवस ना केवल हमारे बहादुर सैनिकों का उत्सव है, बल्कि ब्रिटिश शासन से भारत में सत्ता के हस्तांतरण का भी उत्सव है. यही कारण है कि हर साल यह सभी सेना कमान मुख्यालयों में बड़े उत्साह और गर्व के साथ मनाया भी जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×