इस साल करीब 15 लंबे वीकेंड हैं, जिसमें भारतीय पर्यटक घरेलू जगहों पर छुट्टियां बिताने की बजाय विदेशी जगहों को तरजीह देते दिख रहे हैं. इन मौकों का फायदा उठाते हुए लोग अकेले या अपने दोस्तों या परिवार के साथ ऑनलाइन यात्रा की बुकिंग कर रहे हैं. पर्यटक अब अपनी यात्रा को घरेलू जगहों तक न सीमित कर अब वीकेंड में विदेश यात्रा की भी बुकिंग को भी खूब अहमियत दे रहे हैं.
आंकड़ों से आया रुझान
ट्रैवल सर्च इंजन 'कायक' की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि कंपनी ने इस साल 1 जनवरी से 15 जनवरी तक खोजे गए यात्रा के रुझानों के आधार पर ट्रैवल डेस्टिनेशन के आंकड़ों का विश्लेषण किया, जिसमें यात्रियों ने इस साल जनवरी से दिसंबर तक वीकेंड में पड़ने वाली छुट्टियों में घूमने के स्थानों की तलाश की है.
त्योहारों पर सबसे ज्यादा ट्रैवल प्लान
सर्च इंजन के आंकड़ों के आधार पर किये गए रिसर्च से पता चलता है कि त्योहार के दौरान भी अब लोग पर्यटन पर जाना पसंद कर रहे हैं. उत्साही पर्यटक सबसे ज्यादा महाशिवरात्रि, होलिका दहन और गुड फ्राइडे के दौरान विदेश में जाने की योजना बना रहे हैं.
ये हैं पसंदीदा जगह
2018 में वीकेंड की लंबी छुट्टियों के लिए सिंगापुर, दुबई और बैंकाक तीन सबसे लोकप्रिय फॉरेन डेस्टिनेशंस में शामिल हैं. इसके अलावा थाईलैंड, मालदीव, भूटान, नेपाल, हांग कांग, बाली जैसी फॉरेन डेस्टिनेशन के पैकेज भी पर्यटकों को लुभा रहे हैं.
अगर डोमेस्टिक टूरिज्म की बात की जाए तो लोग गोवा, मुंबई, पोर्ट ब्लेयर और कोच्चि के सागर तटों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा कश्मीर, दार्जीलिंग, लोनावला, राजस्थान में माउंट आबू, उदयपुर, जोधपुर, केरल जैसे डेस्टिनेशन के टूर पैकेज भी लोगों को लंबे वीकेंड को यादगार बनाने के लिए आकर्षित कर रहे हैं.
तो आप भी इस साल के लंबे वीकेंड्स को ध्यान में रखकर अभी से छुट्टियां प्लान कर लीजिये. टूर ऑपरेटर्स कई तरह के टूर पॅकेज ऑफर कर रहे हैं, जिसका उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
(इनपुट: IANS)
ये भी पढ़ें - जेवर एयरपोर्ट को मिली हरी झंडी, बढ़ेंगे रोजगार और पर्यटन के अवसर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)