ADVERTISEMENTREMOVE AD

Indira Gandhi Birth Anniversary Quotes: इंदिरा गांधी के 10 अनमोल विचार

Indira Gandhi Birth Anniversary: इंदिरा गांधी के विचार आज भी युवाओं प्रभावित करते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Indira Gandhi Birth Anniversary Quotes: देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती (Indira Gandhi Jayanti) के मौके पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवम्बर 1917 को हुआ था. इंदिरा गांधी के विचार आज भी युवाओं प्रभावित करते हैं. ऐसे में हम आपके लिए इंदिरा गांधी के 10 विचार (Indira Gandhi Quotes) लेकर आए हैं जिन्हें आप उनकी जयंती पर शेयर कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Indira Gandhi Birth Anniversary Quotes: इंदिरा गांधी के अनमोल विचार

1. ''डरपोक लोग एक दिन धरती पर कब्जा जरूर कर सकते हैं किन्तु शीर्ष पर कभी कब्जा नहीं कर सकते हैं.''

2. ''शहादत कुछ ख़त्म नहीं करती, वो महज़ शुरुआत है.''

3. ''किसी भी देश की ताकत इस बात में होती है कि वह खुद क्या कर सकता है ना कि इस बात में कि वह औरों से क्या उधार ले सकता है.''

4. ''क्षमा करना वीरों का एक गुण होता है.''

5. ''अपने आप को खोजने का सबसे अच्‍छा तरीका यह है कि आप अपने आप को दूसरों की सेवा और समर्पण में खो दें.''

6. ''वहां प्रेम नहीं है जहां इच्छा नहीं है.''

7. ''जब कभी भी आप एक कदम आगे बढ़ आओगे तो आपके सामने परेशानियां तो आएँगी ही आएंगी.''

8. ''लोग अपने कर्तव्यों को भूल जाते हैं पर अधिकारों को याद रखते हैं.''

9. ''प्रश्न करने का अधिकार मानव प्रगति का आधार है.''

10. ''आप कभी भी बंद मुट्ठी से हाथ नहीं मिला सकते हाथ मिलाने के लिए आपको मुट्ठी खोलनी ही पड़ेगी.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×