ADVERTISEMENTREMOVE AD

UMANG App का इंटरनेशनल वर्जन लॉन्च, जानियें कौन कर सकेगा इस्तेमाल

UMANG App international version: उमंग ऐप पर 643 सर्विस मौजूद थीं लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 2000 से अधिक हो चुकी है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

UMANG App international version: उमंग ऐप के तीन साल पूरे होने के मौके पर ऐप का इंटरनेशनल वर्जन लॉन्च किया है. फिलहाल ये ऐप कुछ
देशों के लिए है, जिनमें अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात, नीदरलैंड, सिंगापुर और न्यूजीलैंड शामिल हैं. उमंग ऐप के इंटरनेशनल वर्जन को इन चुनिंदा देशों के प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंग ऐप के इंटरनेशनल वर्जन की लॉन्चिंग इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए की. एक बयान के मुताबिक, इस कदम से विदेशों में
पढ़ रहे भारतीय छात्रों, एनआरआई और भारतीय पर्यटकों को किसी भी वक्त भारत सरकार की सेवाओं का लाभ लेने में मदद मिलेगी.

0

उमंग ऐप (यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फॉर न्यू ऐज गवर्नेंस) की खासियत यह है कि एक ही प्लेटफॉर्म पर केन्द्र व राज्य सरकारों की विभिन्न सर्विस और कई अन्य नागरिक केन्द्रित सेवाएं उपलब्ध हैं. 31 मार्च 2020 तक उमंग ऐप पर 643 सर्विस मौजूद थीं लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 2000 से अधिक हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उमंग ऐप पर मौजूदा सेवाओं के लिए वॉइस इनेबल्ड इंटरफेस विकसित करने के लिए आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस के इस्तेमाल की संभावना को तलाशा जाना चाहिए ताकि यह उन लोगों के लिए और अधिक आसान हो सके, जो डिजिटल भाषा नहीं जानते हैं. आगे कहा कि उमंग ऐप की सेवाएं अब नागरिकों के लिए 3.75 लाख कॉमन सर्विस सेंटर्स के माध्यम से भी उपलब्ध हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×