International Women’s Day Google Doodle: गूगल अक्सर किसी खास मौके पर स्पेशल डूडल बनाकर उस खास दिन की बधाई देता रहता है. आज दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में गूगल ने स्पेशल डूडल बनाकर दुनियाभर की महिलाओं के प्रति प्यार व सम्मान जताया है.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को मनाने के पीछे का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना व उनकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करना होता हैं. महिला दिवस को मनाने की हर साल एक अलग थीम होती है, इस साल की थीम है- एक स्थायी कल के लिए आज लैंगिक समानता जरूरी (Gender equality today for a sustainable tomorrow).
गूगल ने आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आकर्षक और क्रिएटिव डूडल को बनाया है. इस एनिमेटेड डूडल में महिलाओं के धैर्य, त्याग के साथ उनके भीतर के आत्मविश्वास को दर्शाया है. गूगल के होमपेज पर एनिमेटेड स्लाइड शो के साथ एक आकर्षक डूडल नजर आ रहा है जिसमें विभिन्न संस्कृतियों के साथ महिलाओं के जिंदगी की झलकियां देखी जा सकती हैं.
एक कामकाजी मां से लेकर मोटर मेकैनिक तक को दिखाने वाले इस डूडल का अंदाज बड़ा ही रोचक है. इस एनिमेटेड डूडल में दिखाया गया है कि कैसे एक महिला घर संभालने से लेकर अंतरिक्ष तक को भी संभाल सकती है. हर क्षेत्र में महिलाओं के सामने चुनौतियां ही रही हैं जिसका वे बेहतरीन तरीके से मुकाबला कर रही हैं.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का इतिहास
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पहली बार 1909 में मनाया गया था. 28 फरवरी, 1909 को पहली बार अमेरिका में महिला दिवस सेलिब्रेट किया गया. वहीं आधिकारिक तौर पर यूनाइटेड नेशन्स ने 8 मार्च 1975 को पहला अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)