विश्व-भर में International Yoga Day मनाया जा रहा है. लेकिन कोरोना वायरस के चलते लोग इस साल योग दिवस घर पर रहकर परिवार के साथ मना रहे है.
इस साल योग दिवस की थीम भी ‘’घर पर योगा और परिवार के साथ योगा’’ है.
ट्विटर, व्हाट्सऐप और दूसरी सोशल साइट्स पर लोग स्टेटस या कोट्स भेजकर Yoga Day विश करते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए योगा डे के खास कोट्स और स्टेटस लाए हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों को भेजकर योग दिवस की बधाई दे सकते हैं.
International Yoga Day Images: फोटो के साथ भेजें ये मैसेज
सुबह हो या शाम, रोज कीजिए योग, निकट ना आएगा कभी आपके कोई रोग
Happy Yoga Day!
स्वस्थ जीवन जीना जिंदगी की जमा पूंजी, योग करना रोगमुक्त जीवन की कुंजी
Happy Yoga Day!
रोगमुक्त जीवन जीने की हो चाहत, नियमित योग करने की डालो आदत
Happy Yoga Day!
जो करता योग, उसको नहीं छूता रोग, योगी बनो पवित्र बनो, जीवन को सार्थक बनाओ
Happy Yoga Day!
योग शरीर को ही रोगमुक्त नहीं करता, बल्कि मानसिक और बौद्धिक स्तर पर मानव को सशक्त, शांत और ओजस्वी बनाता है. अच्छे स्वास्थ्य की मनोकामना के साथ- अन्तर्राष्ट्रिय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
योग धर्म नही, एक विज्ञान है, यह कल्याण का विज्ञान, यौवन का विज्ञान, शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान है
Happy Yoga Day!
21 जून को क्यों मनाते हैं Yoga Day
उत्तरी गोलार्ध पर 20, 21 और 22 जून को और दक्षिण गोलार्ध पर 21, 22 और 23 दिसंबर को सबसे ज्यादा सूर्य की रोशनी पड़ती है. इस तारीख के बाद दिन छोटे होने लगते हैं और गोलार्ध दक्षिण की ओर जाने लगता है. 21 जून उत्तरी गोलार्ध में साल का सबसे लंबा दिन होता है. इस दिन सूर्य जल्दी उगता है और सबसे देर में सूर्यास्त होता है. इसलिए 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)